Spread the love

–  अंतरराज्यीय नशा तस्कर को राजस्थान के तिजारा जिले के गाँव हमीरका से किया गिरफ्तार।

–  नशें संबंधित सूचना टोल फ्री नंबर 1933, ऑनलाइन शिकायत पोर्टल NCBMANAS.GOV.IN और हरियाणा एनसीबी के टॉल फ्री न. 90508-91508 पर बेफिक्र होकर दें।

नूंह/फरीदाबाद | नशा मुक्त भारत पखवाड़ा के तहत कार्यवाही करते हुए हरियाणा एनसीबी की फरीदाबाद यूनिट ने राजस्थान से एक अंतरराज्यीय नशा तस्कर को गिरफ्तार किया। विदित है कि ब्यूरो प्रमुख/महानिदेशक ओ.पी. सिंह के दिशा निर्देशों पर पुरे प्रदेश में नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है। विस्तृत जानकारी देते हुए हरियाणा एनसीबी फरीदाबाद यूनिट के इंचार्ज मनोज सांगवान ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सुश्री पंखुरी कुमार के नेतृत्व व उप पुलिस अधीक्षक श्री पंकज कुमार के निर्देशन में थाना शहर नूह मे मुकदमा नंबर 277 दिनांक 24.12.2024 को दर्ज किया गया था। उपरोक्त मुकदमा मे पहले अंतरराज्यीय नशा तस्कर नावेद पुत्र हामिद को 360 बोतल प्रतिबंधित नशीले कफ सिरप (कोडिन) सहित गिरफ्तार किया था जबकि एक अन्य आरोपी मोके से फरार होने मे कामयाब हुआ था। जिसके संबंध मे पुलिस कई माह से आरोपी की तलाश कर रही थी जो अभी तक काबू मे नहीं आ सका था। इस संबंध मे कार्यवाही करते हुए फरीदाबाद यूनिट के एएसआई अनिल कुमार ने अपनी टीम के साथ मुकदमे के मुख्य और वांछित आरोपी आकिब पुत्र हारुन निवासी गाँव हामीराका, थाना शेखपुर अहीर, जिला खैरथल तिजारा, राजस्थान के मकान पर दबिश देकर अंतरराज्यीय नशा तस्कर को गिरफ्तार किया। आरोपी कई वर्षों से अवैध नशीली दवाइयों का कारोबार कर रहा था। अतिरिक्त जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया की आरोपी को माननीय न्यायालय के सम्मुख पेश करके आगामी कार्यवाही की जाएगी और नशे के अवैध कारोबार मे शामिल अन्य आरोपियों को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। आगे आमजन से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि अगर आपको कहीं पर भी नशा बिकता हुआ दिखाई दे तो भारत सरकार के द्वारा चलाई जा रही नशें संबंधित टोल फ्री नंबर 1933, ऑनलाइन शिकायत पोर्टल NCBMANAS.GOV.IN और हरियाणा एनसीबी के टॉल फ्री न. 90508-91508 पर बेफिक्र होकर सूचना दें, ताकि नशा तस्करों को सलाखों के पीछे भेजा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *