अपराध शाखा सेंट्रल टीम की त्वरित कार्रवाई
फरीदाबाद |
फरीदाबाद पुलिस ने हत्या के प्रयास के एक गंभीर मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई अपराध शाखा सेंट्रल की टीम द्वारा की गई।
इंस्टाग्राम दोस्ती के बहाने बुलाकर किया हमला
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इशान, निवासी डबुआ कॉलोनी, फरीदाबाद ने थाना बी.पी.टी.पी. में शिकायत दर्ज कराई थी।
शिकायतकर्ता के अनुसार उसकी इंस्टाग्राम के माध्यम से एक लड़की से दोस्ती हुई थी।
4 जनवरी को कथित लड़की ने उसे मिलने के लिए सेक्टर-89 बुलाया।
जब वह बताए गए स्थान पर पहुंचा, तो वहां दो मोटरसाइकिलों पर सवार छह युवक आए।
मारपीट कर सुआ से किया जानलेवा हमला
शिकायत के अनुसार आरोपियों ने आते ही उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।
इसके बाद उस पर सुआ (नुकीले हथियार) से हमला किया गया।
इस संबंध में थाना बी.पी.टी.पी. में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।
फर्जी आईडी बनाकर रची गई साजिश
मामले की जांच करते हुए अपराध शाखा सेंट्रल की टीम ने
मुख्य आरोपी देव कुमार, निवासी भारत कॉलोनी, फरीदाबाद को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में खुलासा हुआ कि देव कुमार की शिकायतकर्ता इशान से कुछ दिन पहले कहासुनी हो गई थी।
इसी का बदला लेने के लिए उसने लड़की के नाम से फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाई।
दोस्तों के साथ मिलकर दिया वारदात को अंजाम
आरोपी ने पीड़ित को झांसे में लेकर मिलने बुलाया।
इसके बाद अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की और सुआ से हमला किया।
एक दिन के पुलिस रिमांड पर आरोपी
गिरफ्तार आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
न्यायालय के आदेश पर आरोपी को 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
पुलिस मामले से जुड़े अन्य आरोपियों और वारदात में प्रयुक्त हथियार की भी जांच कर रही है।
