तिगांव में “सद्भाव यात्रा” को मिला ऐतिहासिक समर्थन
तिगांव |
कांग्रेस नेता एवं पूर्व सांसद श्री बृजेंद्र सिंह के नेतृत्व में निकाली जा रही “सद्भाव यात्रा” ने अपने 104वें दिन तिगांव विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश किया। इस दौरान यात्रा को जनसाधारण का अभूतपूर्व समर्थन और ऐतिहासिक स्वागत मिला।
यात्रा में युवाओं, महिलाओं, किसानों और ग्रामीण समुदाय की बड़ी भागीदारी देखने को मिली। इसके अलावा, सामाजिक संगठनों ने भी सक्रिय सहयोग दिया। इससे यह स्पष्ट हुआ कि सद्भाव यात्रा अब हरियाणा में सामाजिक सौहार्द और भाईचारे का मजबूत जनआंदोलन बन चुकी है।
यात्रा मार्ग और प्रमुख पड़ाव
यात्रा की शुरुआत खेड़ी कलां (तिगांव) से हुई। इसके बाद यह ताजपुर, शहाबाद, बुआपुर और भैंसरावली से होकर आगे बढ़ी।
इसके पश्चात यात्रा तिगांव, तिगांव मार्केट और तीगढ़ बार मेमोरियल स्कूल पहुँची। अंत में यह शदपुरा होते हुए फरीदपुर (तिगांव) में संपन्न हुई।
वहीं, यात्रा का रात्रि विश्राम किसान भवन, सेक्टर-16, फरीदाबाद में रखा गया है।
तिगांव पहुँचने पर चौधरी छोटूराम सेवा समिति द्वारा खेड़ी कलां गांव में भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर स्थानीय नागरिकों ने यात्रा का जोरदार अभिनंदन किया।
जनसभा में श्री बृजेंद्र सिंह का संबोधन
जनसभा को संबोधित करते हुए श्री बृजेंद्र सिंह ने कहा कि बीजेपी सत्ता में बने रहने के लिए समाज को बांटने की राजनीति कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि अब वोट चोरी जैसे गंभीर मुद्दे भी सामने आ रहे हैं।
उन्होंने मीडिया रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए बताया कि हरियाणा की वोटर लिस्ट में भारी अनियमितताएं पाई गई हैं। चुनाव आयोग द्वारा कराए गए मिलान में 2002 और 2024 की वोटर लिस्ट के बीच लगभग 29 लाख वोटों का मिलान नहीं हो पा रहा है।
वोटर लिस्ट में गंभीर अनियमितताओं का आरोप
श्री बृजेंद्र सिंह ने बताया कि 20 विधानसभा क्षेत्रों में वोटों का मिलान 50 प्रतिशत से भी कम है। वहीं, कई क्षेत्रों में यह आंकड़ा 25 प्रतिशत से नीचे है।
विशेष रूप से तिगांव विधानसभा का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि यहां केवल 23 प्रतिशत वोटरों का ही मिलान हो पाया है। यानी 77 प्रतिशत वोटर लिस्ट से गायब हैं।
इसके अलावा, उन्होंने आरोप लगाया कि एक ही नाम, पिता का नाम और जन्मतिथि वाले लाखों वोटर दर्ज हैं। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों में वोट चोरी की आशंका सबसे अधिक रहती है। कई स्थानों पर एक ही कमरे के फ्लैट में 250 से 300 वोट पाए गए हैं।
कम मिलान वाले क्षेत्रों में बीजेपी की जीत पर सवाल
उन्होंने कहा कि जिन 16 विधानसभा क्षेत्रों में वोटों का मिलान 50 प्रतिशत से कम है, वहां बीजेपी विजयी रही है। इनमें अंबाला कैंट, थानेसर, सोहना, भिवानी, पलवल, रोहतक, पानीपत ग्रामीण, बहादुरगढ़, पंचकूला, करनाल, फरीदाबाद, एनआईटी, हिसार, सोनीपत, गुरुग्राम, तिगांव, बल्लभगढ़ और बादशाहपुर शामिल हैं।
इसी कारण उन्होंने कांग्रेस जिला अध्यक्षों से अपील की कि एसआईआर प्रक्रिया के दौरान बूथ स्तर पर कड़ी निगरानी रखी जाए।
सद्भाव यात्रा का उद्देश्य
अंत में श्री बृजेंद्र सिंह ने कहा कि सद्भाव यात्रा का मुख्य उद्देश्य समाज में भाईचारे को फिर से मजबूत करना है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने सत्ता की राजनीति के लिए सामाजिक सौहार्द को कमजोर किया है।
उनके अनुसार, कांग्रेस ही एकमात्र पार्टी है जो इस विभाजनकारी राजनीति का मजबूती से मुकाबला कर सकती है।
