
फरीदाबाद:- बता दें कि एन.एच.पी.सी. आवासीय परिसर, फरीदाबाद वासी एक व्यक्ति ने साइबर थाना NIT में दी शिकायत में आरोप लगाया कि उसने अपनी गाडी फरीदाबाद से रायपुर भेजने के लिए वी.आर.एल. लॉजिस्टिक्स कम्पनी को ऑर्डर दिया। जिसके लिए उसने कम्पनी को लॉजिस्टिक्स चार्ज और इंश्योरेंस के लिए 13,000/-रू दिये। इसके बाद ठगों ने चालान और तेल डलवाने के लिए शिकायतकर्ता से कुल 45,008 रूपये ऐठ लिये और उसकी गाडी लेकर फरार हो गये। जब उसने दुबारा कम्पनी की मेल आईडी सर्च करके बात की तो पता चला कि उसके साथ धोखाधडी हुई है उनकी कम्पनी ने ऐसी कोई गाडी ट्रांस्पोर्ट के जरिये नहीं भेजी। जिस पर साइबर थाना NIT में संबंधित धाराओ में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर थाना NIT की टीम ने कार्रवाई करते हुए ललित (26) वासी धागरी, भिवानी को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि शिकायतकर्ता के पास व्हाट्सएप व मेल करने के लिए आरोपी के मोबाइल फोन से इंटरनेट इस्तेमाल किया गया था। शिकायतकर्ता के पास व्हाट्सएप व मेल पर डाक्युमेंट भेजने वाला आरोपी ललित का साथी है और दोनों साथ में ही रहते थे।
आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।