Spread the love

केंद्रीय एजेंसियां राजनीतिक विरोधियों को परेशान कर रही हैं: दीपेंद्र हुड्डा

ईडी रेड के बाद पूर्व मंत्री महेंद्र प्रताप सिंह के परिवार से मिलने पहुंचे कांग्रेस सांसद

फरीदाबाद |

अखिल भारतीय कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य एवं रोहतक से सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने पूर्व मंत्री महेंद्र प्रताप सिंह के निवास पर हुई ईडी की कार्रवाई की कड़े शब्दों में निंदा की।

उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई पूरी तरह से राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से प्रेरित है। दीपेंद्र हुड्डा सोमवार को फरीदाबाद में पूर्व मंत्री महेंद्र प्रताप सिंह के निवास पर उनके परिवार से मिलने पहुंचे थे।

ईडी की विश्वसनीयता पर खड़े हो रहे हैं सवाल

दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि महेंद्र प्रताप सिंह सादगी, ईमानदारी और सिद्धांतों के लिए जाने जाते हैं।

उनके परिवार के आचरण और व्यवहार पर कोई भी उंगली नहीं उठा सकता।

ऐसे में ईडी की कार्रवाई से जांच एजेंसियों की निष्पक्षता और विश्वसनीयता पर गंभीर सवाल खड़े होते हैं।

विपक्ष को दबाने के लिए एजेंसियों का दुरुपयोग

कांग्रेस सांसद ने कहा कि आज देश में शायद ही कोई विपक्षी नेता बचा हो,

जिस पर ईडी, सीबीआई या आयकर विभाग की कार्रवाई न की गई हो।

उन्होंने आरोप लगाया कि केवल प्रतिशोध की राजनीति के तहत विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश की जा रही है।

उन्होंने दो टूक कहा कि कांग्रेस न सड़क पर लड़ाई से पीछे हटेगी,

न न्यायपालिका में और न ही संसद में।

डर से कांग्रेस पीछे हटने वाली नहीं

दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि यदि सरकार यह समझती है कि

ईडी और सीबीआई के डर से कांग्रेस नेता चुप बैठ जाएंगे,

तो यह उनकी सबसे बड़ी भूल है।

उन्होंने कहा कि आज जनता महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और कुशासन से परेशान है।

कांग्रेस जनता की आवाज उठाती रहेगी।

एजेंसियां अपराधियों पर नहीं, विरोधियों पर कार्रवाई कर रहीं

पत्रकारों से बातचीत में दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि

केंद्रीय एजेंसियां अपराधियों को छोड़कर राजनीतिक विरोधियों को निशाना बना रही हैं।

उन्होंने दावा किया कि पिछले 12 वर्षों में दर्ज 1064 मामलों में से

1040 मामले विपक्षी नेताओं के खिलाफ दर्ज किए गए,

जबकि सत्तारूढ़ दल के खिलाफ कोई मामला नहीं है।

भाजपा में शामिल होते ही खत्म हो जाते हैं मामले

दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा सहित कई राज्यों में

ऐसे नेता हैं जिन पर सत्ता के इशारे पर मामले दर्ज हुए।

लेकिन जो नेता भाजपा में शामिल हो गए,

उन्हें सभी मामलों से राहत मिल गई।

यह हरियाणा, महाराष्ट्र, असम और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में देखा जा सकता है।

संकट की घड़ी में कांग्रेस साथ खड़ी: विजय प्रताप सिंह

कांग्रेस नेता विजय प्रताप सिंह ने कहा कि

संकट की इस घड़ी में कांग्रेस पार्टी जिला, प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर

उनके परिवार के साथ मजबूती से खड़ी रही है।

उन्होंने फरीदाबाद की जनता और वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं का

दिल से आभार व्यक्त किया।

बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता रहे मौजूद

  1. इस अवसर पर पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल, विधायक मोहम्मद इजरायल,

विधायक रघुबीर सिंह तेवतिया, पूर्व विधायक नीरज शर्मा,

तरुण तेवतिया, पराग शर्मा, लखन सिंगला सहित

कांग्रेस के अनेक वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *