
फरीदाबाद ।
हरियाणा खेल विभाग द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ 2025 का आयोजन विभिन्न 26 खेलों में प्रस्तावित था, जिसे दो चरणों में आयोजित किया जाना था। प्रथम चरण 11 से 13 जुलाई तक तथा द्वितीय चरण 15 से 17 जुलाई तक प्रस्तावित था।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला खेल अधिकारी आशा रानी ने बताया कि वर्तमान परिस्थितियों के दृष्टिगत खेल महाकुंभ 2025 को आगामी आदेशों तक स्थगित कर दिया गया है। विभाग की ओर से जैसे ही इस आयोजन से संबंधित नई तिथियों की घोषणा की जाएगी, उसी अनुरूप सभी खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों एवं संबंधित खेल संस्थाओं को सूचित कर दिया जाएगा।