
क्राईम ब्रांच DLF की टीम ने एक और आरोपी को किया गिरफ्तार
फरीदाबाद : पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि हरेंद्र वासी गांव नीमका ने थाना सदर बल्लभगढ में दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके गांव के ही रमेश, बब्बी व 10/12 अन्य लोगों ने उनके खेत की नहरी पानी की नाली को J.C.B से काट दिया था। जिसको जोडने के लिए वह, उसका भाई केवेंद्र व पिता जीत सिंह खेत में गए थे। जहां रमेश, देवेंद्र व उनके अन्य वहां पहुंच गए और झगडा करने लगे, जिसमे कुछ लोगों ने शिकायतकर्ता के भाई को पकड कर उसके सिर में फावडा मार दिया, जिसकी ईलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई थी। जिस पर थाना सदर बल्लभगढ में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि क्राईम ब्रांच DLF कि टीम ने कार्रवाई करते हुए सुरेंद्र उर्फ बब्बे(43) वासी गांव मुझेरी बल्ल्भगढ को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि झगडे के दौरान आरोपी ने शिकायतकर्ता के भाई केवेंद्र को पकडा था तथा अन्य साथी ने उसके सर मे फावडा मारा था। जिससे केवेंद्र की मृत्यु हो गई थी। मामलें में 5 आरोपी पहले ही गिरफ्तार किये जा चुके हैं।
आरोपी माननीय न्यायलय में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।