
फरीदाबाद |
बता दें कि फतेहपुर बिल्लौच, फरीदाबाद वासी एक व्यक्ति ने साइबर थाना बल्लभगढ में दी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके पास नया क्रैडिट कार्ड बनाने के लिए कॉल आया जिसके बाद उसके पास एक लिंक शेयर करके उसके खाता और पहले क्रैडिट कार्ड की जानकारी भरवाई गई और जानकारी भरने के बाद उसके खाता से 29,934/-रू कट गये। जिस शिकायत पर साइबर थाना बल्लभगढ में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर थाना बल्लभगढ की टीम ने कार्रवाई करते हुए अनिस (23) वासी गाँव सरई राजपुतानी जिला बदौई उत्तर प्रदेश व रुहान अंसारी (23) वासी गांव भुडकी जिला भदौही उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आय़ा कि आरोपी अनिस ने अपना खाता रूहान को दिया था जिसने इस खाता को आगे दे दिया था। अनिस के खाता में ठगी के 29,934/-रू आये थे, दोनों आरोपी 12Th पास है तथा अनिस कालिन बनाने का काम करता है और रूहान दिल्ली में टैक्सी चलाता है।
आरोपी अनिस को माननीय अदालत में पेश कर जेल भेजा गया वहीं रूहान को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।