फरीदाबाद 04 सितम्बर, आज हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्करज यूनियन दवारा प्रदेश में जारी (2025-2028) त्रिवार्षिक चुनावी श्रृंखला के तहत द्वितीय चरण के चुनाव में एनआईटी फरीदाबाद यूनिट के चुनाव एचएसईबी वर्कर यूनियन की प्रदेश कमेटी की ओर से वरिष्ठ कर्मचारी नेता देवी दयाल दिसोदिया, महेन्दर सिंह सहित मो. तारिक हुसैन बतौर चुनाव अधिकारी की अध्यक्षता एवम देखरेख में सेक्टर-23 स्तिथ कार्यकारी अभियन्ता ऑपरेशन एनआईटी फरीदाबाद के प्राँगण में एनआईटी फरीदाबाद यूनिट बॉडी का चुनाव शांतिपूर्ण एवं सौहार्द वातावरण में शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ । जिसमें एनआईटी फरीदाबाद यूनिट के अधिनस्त आने वाली सभी छह सब डिवीजनों के प्रधान व सचिवों सहित सबयूनिट कार्यकारिणी के तमाम पदाधिकारियों ने उत्साहपूर्वक इसमें भाग लिया और अपनी नई एनआईटी यूनिट कार्यकारिणी के गठन हेतु इस चुनावी प्रक्रिया में अपने वोट से बिना किसी विरोधाभास और भाई चारे की मिसाल को पेश करते हुए एकता का प्रमाण दिया । जिसमे पिछले कई वर्षों (पाँच योजनाओं) से अपने कर्मचारियों की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए लगातार प्रधान पद पर रहे कर्मचारियों की बुलंद आवाज़ लेखराज चौधरी को इस बार कर्मचारियों ने पूरे विश्वास के साथ, ईमानदार छवि व संगठन में कर्मचारियों के कामों के प्रति लगन और संगठित कर्मचारियों के दिलों पर राज करने वाले अपने नेता को छठवीं बार एनआईटी यूनिट से प्रधान पद पर विश्वास जताते वोटिंग के माध्यम से भारी मतों से चुनकर जीताया, साथ ही पूरी यूनिट एनआईटी फरीदाबाद के विस्तार हेतु भी अन्य 12 पदों पर जिसमे राजेश शर्मा को वरिष्ठ उपप्रधान, नरेंदर को उपप्रधान-1, दयाराम को उपप्रधान-2, मुकेश शर्मा को सचिव, राजेश कुमार को सह-सचीव-1, सुभाष पहल को सह-सचिव-2, मामचन्द को कैशियर, गुलशन कुमार को ऑडिटर, सुमित कुमार को संगठनकर्ता-1, धर्मेंदर को संगठनकर्ता-2, प्रदीप कुमार को संगठनकर्ता-3, राकेश को संगठनकर्ता-4 व नवदीप को संगठनकर्ता-5 के पद पर कर्मचारियों को अपने नेता के रूप में वोट के अधिकार से चुना गया । जिसके बाद छठी बार प्रधान बने नवचयनित बिजली कर्मचारीयों के प्रधान लेखराज चौधरी ने अपनी नई यूनिट बॉडी के साथ समस्त कर्मचारियों का इस विश्वास और मजबूती को बनाये रखने एवं अपना कीमती वोट सहयोग के रूप देने के लिये सभी का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद किया और अपने कर्मवचन वक्तव्य में कहा कि मैं पहले की भाँति आगे भी निरन्तर संगठन में विस्तार और कर्मचारियों के कामों पर फ्रंट लाइन में खड़ा रहकर खरा उतारने का विश्वास प्रयास करूँगा । मैं और मेरी चुनी गई यह पूरी टीम आपके इस विश्वास को संगठन में ओर मजबूती देगी । इसके बाद चुने गए सभी कर्मचारी नेताओं का फूलमालाओं से स्वागत करते हुए सर्कल सचिव विनोद शर्मा ने संगठन में संविधान के प्रति गोपनीयता की शपथ ग्रहण करवायी गयी । बिजली कर्मचारी चुनाव के इस मौके पर पूर्व सर्कल सचिव सन्तराम लाम्बा, पूर्व प्रधान राम कुमार, अमरचन्द प्रधान, पूर्व प्रधान राम निवास, सुशील प्रधान, साधुराम, पूर्व प्रधान शेर सिंह, अजय कुमार, सुमित खेडा, भागीरथ प्रधान, देवेंदर बावला, परवीन, अरुण गोयल, गजेंदर, जनार्दन, महेन्दर, सुमेर प्रधान आदि सैंकड़ों की संख्या में कर्मचारी नेता मौजूद रहे ।