फरीदाबाद, नवंबर। उपायुक्त (डीसी) विक्रम सिंह ने बताया कि नौवीं पातशाही श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी, भाई सती दास, भाई मती दास और भाई दयाला जी के 350वें शहीदी दिवस के पावन उपलक्ष्य में आयोजित “हिंद की चादर यात्राओं” का राज्य स्तरीय समापन समारोह 25 नवम्बर को कुरुक्षेत्र में आयोजित किया जाएगा। इस ऐतिहासिक एवं धार्मिक महत्व के अवसर पर देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। डीसी विक्रम सिंह ने आज जिले से कुरुक्षेत्र में होने वाले इस भव्य आयोजन में शामिल होने वाली श्रद्धालु संगत के सुचारु एवं सुरक्षित आवागमन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने निर्देश दिया कि यात्रा में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं को प्राथमिकता देते हुए परिवहन, सुरक्षा तथा मार्ग व्यवस्थाओं को समय से पूर्व पूर्ण किया जाए।
डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम पूर्णतः सामाजिक उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है, जिसमें समाज के सभी वर्गों की सहभागिता अपेक्षित है। उन्होंने जिले के सभी राजनीतिक दलों से अपील करते हुए कहा कि कार्यक्रम किसी भी राजनीतिक स्वरूप से अलग है, इसलिए प्रत्येक दल से अपेक्षा है कि वे इसमें सक्रिय रूप से सहयोग करें और सामाजिक सद्भावना को सुदृढ़ बनाने में योगदान दें।
इसके अतिरिक्त, डीसी ने हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यक्रम में शामिल होने वाली संगत के लिए प्रसाद तथा अन्य व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में संगत के शामिल होने की संभावना को देखते हुए सभी विभाग आपसी समन्वय बनाए रखें, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
बैठक में नगर निगम महापौर प्रवीण जोशी, फरीदाबाद भाजपा जिलाध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल, बल्लभगढ़ भाजपा जिलाध्यक्ष सोहन पाल सिंह, एसडीएम बड़खल त्रिलोक चंद, एसडीएम फरीदाबाद अमित कुमार, एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज सहित विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि और सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।






