Spread the love

फरीदाबाद | आज दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम फरीदाबाद के मुख्यालय सेक्टर-23 के परिसर में भारी संख्या में बिजली कर्मचारी इकट्ठा हुए । प्रदेश के नेता विनोद शर्मा स्टेट चीफ ऑर्गनाइज़र का स्पष्ट आरोप है कि अधिक्षण अभियन्ता बिजली कर्मचारियों की जायज माँगों को अनदेखी करते हैं व उनके कामों को जानबूझकर लटकाए रखते हैं । जिसकी वजह से कर्मचारियों को अधिकारियों के समक्ष  दफ्तरों के कई कई बार चक्कर काटने पड़ते हैं । अपने कर्मचारियों इन सभी ज्वलनशील मुद्दों को लेकर हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्करज यूनियन (हेड ऑफिस भिवानी-292) सर्कल वर्क्स कमेटी फरीदाबाद ने पूर्व में अधिक्षण अभियन्ता जितेंदर सिंह ढुल को एक एजेन्डा दिया था जिसके प्रति वह कतई सजग एवम गम्भीर दिखाई नही दिए और उनका रुख भी कर्मचारियों के प्रति सकारात्मक नही था । वह पहले भी कर्मचारियों की जायज माँगों को अनदेखा करते आये हैं । जिसके चलते मजबुरन कर्मचारियों को आंदोलन का रास्ता अख्तियार कर विरोध प्रदर्शन करना मजबजुरी बन गया है । अगर समय रहते कर्मचारियों की जायज माँगों को सुन लिया जाता तो शायद आज कर्मचारी इन दरियों पर बैठने को मजबूर ना होता । निगम के ऐसे अड़ियल अधिकारी कर्मचारियों और शासन प्रशासन के बीच में टकराव की परिस्थितियों को जानबूझकर के पैदा करते हैं । जिसकी वजह से आपसी विरोध और तनाव की परिस्थितियां खिलाफत के चलते पैदा होती हैं । जिससे कि कर्मचारी महकमे के खिलाफ विवशतन लामबंद हो सके ।  एचएसईबी वर्करज यूनियन यह माँग करती है कि ऐसे लापरवाह अधिकारी के खिलाफ निगम मैनेजमेंट जल्द कोई एक्शन लें । ताकि कर्मचारियों द्वारा जारी इस भारी विरोध को जल्द टाला जा सके । आज लगातार दूसरे दिन जारी एचएसईबी वर्करज यूनियन के बैनरतले चल रहे शांतिपूर्ण सांकेतिक विरोध प्रदर्शन को अधिकारियों की तरफ से उग्र करने की कोशिशें की गयी हैं । वह चाहते हैं कि शहर की शांति व्यवस्था चरमराए लेकिन बिजली कर्मचारी अपने धैर्य और विवेक से इस सांकेतिक प्रदर्शन को शांतिपूर्ण तरीके से कर रहे हैं । विरोध प्रदर्शन में एनईईटी फरीदाबाद के प्रधान लेखराज चौधरी, सचिव मुकेश शर्मा, ग्रेटर फरीदाबाद के प्रधान सुनील चौहान, सचिव रवि दत्त शर्मा, बल्लभगढ़ के प्रधान मदनगोपाल शर्मा, सचिव सुरेन्दर कौशिक, ओल्ड फरीदाबाद के प्रधान सन्दीप कुमार, सचिव सत्यवान लोहचब सहित राजेश शर्मा, राजबीर हरफला, मुकेश पंडित, विजय कुमार, बिजेन्दर, भागीरथ सोनी, सुमित खेड़ा, महेन्दर सिंह, सुमेर सिंह, अमरचन्द, राजेश कुमार, जयप्रकाश, नीरज, प्रदीप बेनीवाल, सतीश, सुधीर कौशिक, परवीन, संजय, अरुण, सन्दीप, हितेश, सुरेन्दर आदि सैंकड़ों की संख्या में कर्मचारियों ने अपना विरोध जताते हुए प्रदर्शन में एसई फरीदाबाद के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *