संवाददाता – Divyanshu Ojha (Journalist)
पलवल, 25 जनवरी।
प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से देशहित से जुड़े विषयों पर चर्चा का अवसर नागरिकों को मिला। रविवार को पलवल के शेखपुरा मोहल्ले में बूथ नंबर 65, 66 और 67 स्थित बघेल चौपाल में आयोजित कार्यक्रम में खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने सहभागिता करते हुए प्रधानमंत्री के प्रेरणादायी संबोधन को सुना। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष विपिन बैंसला भी उपस्थित रहे।
खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री देशवासियों से सीधे संवाद करते हैं और राष्ट्र निर्माण से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार साझा करते हैं। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, बदलते समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की भूमिका तथा भविष्य की चुनौतियों जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई, जो समाज के लिए उपयोगी हैं।
युवाओं को राष्ट्र निर्माण से जोड़ने का माध्यम
गौरव गौतम ने कहा कि युवाओं ने मन की बात कार्यक्रम को गंभीरता से सुना है और वे इससे प्रेरणा लेकर स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक जिम्मेदारियों में सक्रिय भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम नागरिकों को सकारात्मक सोच और रचनात्मक कार्यों की ओर प्रेरित करते हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि हरियाणा में विकास कार्यों को निरंतर आगे बढ़ाया जा रहा है। पलवल जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने, खेल सुविधाओं को बेहतर बनाने, सड़कों के विकास, मेडिकल कॉलेज की स्थापना और मेट्रो विस्तार जैसे विषयों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने पर जोर
खेल राज्य मंत्री ने कहा कि सरकार की योजनाओं का मुख्य उद्देश्य गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों को लाभ पहुंचाना है। युवाओं को योग्यता के आधार पर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने और मूलभूत सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने नागरिकों से पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता अभियानों में सक्रिय भागीदारी की अपील की।
वरिष्ठ नागरिकों की लाइब्रेरी के रिनोवेशन कार्य का शुभारंभ
कार्यक्रम के उपरांत खेल राज्य मंत्री ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए प्रस्तावित लाइब्रेरी के रिनोवेशन कार्य का विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि इस परियोजना पर लगभग 1 करोड़ 72 लाख रुपये की लागत आएगी। लाइब्रेरी में 200 से अधिक बैठने की व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे, प्रकाश व्यवस्था, फायर सेफ्टी, काउंटर और अलमारी जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इसका उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों को बेहतर और सुरक्षित वातावरण प्रदान करना है।
कार्यक्रम के दौरान स्थानीय नागरिकों ने खेल राज्य मंत्री का फूल-मालाएं पहनाकर और पगड़ी बांधकर स्वागत किया। इस अवसर पर कई सामाजिक प्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
