
• मर्सिडीज-बेंज सीएसआर पहल ने पुणे और दिल्ली-एनसीआर में अत्याधुनिक स्किल डेवलपमेंट सेंटर का शुभारंभ किया
फरीदाबाद। देश की सबसे बड़ी लग्ज़री कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने आज राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) के साथ एक परिवर्तनकारी साझेदारी की घोषणा की है। इस साझेदारी के तहत पुणे, महाराष्ट्र और दिल्ली-एनसीआर में इस पहल के तहत स्थापित विश्वस्तरीय कौशल विकास केंद्रों में 1000 युवाओं और महिलाओं को कौशल प्रदान किया जाएगा। यह व्यापक कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व पहल प्रतिभाशाली युवाओं और महिलाओं को सशक्त बनाएगी और उन्हें वैश्विक मानकों के अनुरूप उद्योग-संबंधित ऑटोमोटिव स्किल प्रदान करेगी। यह कार्यक्रम 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के महत्वाकांक्षी दृष्टिकोण को सीधे संबोधित करता है, जबकि 2026 तक 45 मिलियन से अधिक व्यक्तियों को रोजगार देने के लिए ऑटोमोटिव क्षेत्र की अनुमानित वृद्धि का लाभ उठाता है।
इस मौके पर श्री एमराह ओज़र, कार्यकारी निदेशक और मुख्य वित्तीय अधिकारी, मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने कहा, मर्सिडीज़-बेंज हमेशा से भारत के ऑटोमोटिव इकोसिस्टम और मानव पूंजी विकास को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध रही है। एनएसडीसी के साथ इस साझेदारी के माध्यम से, हम आर्थिक रूप से पिछड़े युवा प्रतिभाओं के लिए भारत के तेज़ी से विकसित हो रहे ऑटोमोटिव परिदृश्य में सार्थक भागीदारी के लिए आकांक्षात्मक रास्ते तैयार कर रहे हैं। यह पहल स्थिरता और सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति हमारी वैश्विक प्रतिबद्धता के साथ पूरी तरह से मेल खाती है, साथ ही इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और इंडस्ट्री 4.0 जैसी उभरती तकनीकों में कुशल पेशेवरों की उद्योग जगत की बढ़ती माँग को भी पूरा करती है।
चूँकि हर महीने दस लाख युवा हमारे कार्यबल में शामिल हो रहे हैं, भारत को समानता, समावेशिता और अवसर के माध्यम से इस जनसांख्यिकीय लाभांश का दोहन करना चाहिए। हम सभी देख रहे हैं कि भारत कैसे बदल रहा है – हमारे समाज का ताना-बाना बदल रहा है। खेल, उद्योग, STEM और शिक्षा में महिलाएँ सच्ची परिवर्तन वाहक के रूप में उभर रही हैं – न केवल स्वयं को, बल्कि अपने परिवारों और समुदायों को भी सशक्त बना रही हैं,” श्री जयंत चौधरी, माननीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय (MSDE) और शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार ने कहा। वे राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (NSDC) और मर्सिडीज-बेंज इंडिया के बीच एक ऐतिहासिक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर के अवसर पर बोल रहे थे, जिसके साथ “IGNiTE 4.0” कार्यक्रम का शुभारंभ भी हुआ।