Spread the love

फरीदाबाद,  मई | ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में भारतीय सशस्त्र बलों की अपार सफलता के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूरे देश में ‘तिरंगा यात्रा’ का आयोजन किया जा रहा है। यह यात्रा न केवल भारतीय सेना की वीरता को नमन करने के लिए है, बल्कि यह देश की सुरक्षा को लेकर सरकार की प्रतिबद्धता का भी प्रतीक है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान भारतीय सेना ने हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले और उससे पहले की आतंकी घटनाओं का मुंहतोड़ जवाब देते हुए पाकिस्तान स्थित कई आतंकवादी ठिकानों को सटीक कार्रवाई में ध्वस्त किया। इस सैन्य कार्रवाई ने भारत की रणनीतिक क्षमताओं और आत्मनिर्भर रक्षा नीति की प्रभावशीलता को वैश्विक मंच पर सिद्ध कर दिया।

इसी क्रम में हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री एवं फरीदाबाद के विधायक विपुल गोयल ने रविवार को फरीदाबाद में तिरंगा यात्रा का नेतृत्व किया। यह यात्रा खेड़ी पुल चौक भारत कॉलोनी से प्रारंभ होकर हनुमान मंदिर तक निकाली गई। इसमें भारतीय जनता पार्टी के मंडल स्तर के पदाधिकारी, बूथ कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि, “आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में बीते 11 वर्षों में रक्षा क्षेत्र में जो निवेश और आत्मनिर्भरता की दिशा में कार्य हुआ है, उसका प्रत्यक्ष प्रमाण हमें इस ऑपरेशन के दौरान देखने को मिला। भारत की सेनाओं ने जिस सटीकता से पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को नष्ट किया और दुश्मन की हमले की कोशिशों को हवा में ही समाप्त कर दिया, वह हमारे राष्ट्रीय सुरक्षा तंत्र की मजबूती का परिचायक है।”

उन्होंने आगे कहा कि, “भारत ने अब स्पष्ट संदेश दे दिया है कि किसी भी आतंकी हरकत का जवाब अब केवल बातों से नहीं, बल्कि सख्त कार्रवाई से दिया जाएगा। यदि कोई भी शक्ति भारत के विरुद्ध दुस्साहस करती है, तो उसे कई गुना प्रतिघात झेलना पड़ेगा।

तिरंगा यात्रा में भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल, सभी पदाधिकारीगण, फरीदाबाद के समस्त पार्षदगण, मंडल अध्यक्ष एवं भाजपा की जिला एवं मंडल स्तर की पूरी कार्यकारिणी उपस्थित रही। इसके साथ ही अनुशासित ढंग से शामिल हुए नागरिकों ने भारत माता और भारतीय सेना के समर्थन में नारे लगाए। हर हाथ में लहराता तिरंगा और देशभक्ति से ओत-प्रोत जनसमूह ने इस यात्रा को एक भावनात्मक और गर्वपूर्ण क्षण में परिवर्तित कर दिया। यह आयोजन न केवल शौर्य का उत्सव था, बल्कि एकजुट राष्ट्र भावना की जीवंत झलक भी प्रस्तुत करता है।

इस तरह की तिरंगा यात्राएं न केवल सैन्य बलों का मनोबल बढ़ाती हैं, बल्कि यह भी दर्शाती हैं कि देशवासी हर परिस्थिति में अपने रक्षकों के साथ खड़े हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *