gfh
Spread the love

महापौर प्रवीण बत्रा जोशी की अध्यक्षता में विकास पर हुई विस्तृत चर्चा

फरीदाबाद |
नगर निगम फरीदाबाद की निगम सदन बैठक आज महापौर प्रवीण बत्रा जोशी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में निगम के सभी वार्डों के पार्षदों ने सहभागिता की और शहर के विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।

बैठक में महापौर के पहुंचने पर निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा सहित वरिष्ठ निगम अधिकारियों ने पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया।


निगम सचिव ने किया पार्षदों का स्वागत

निगम सदन में उपस्थित सभी सम्मानित पार्षदों का स्वागत
निगम सचिव डॉ विजयपाल यादव द्वारा किया गया।

बैठक की शुरुआत में महापौर ने सभी पार्षदों को अपने-अपने वार्ड की समस्याएं रखने की अनुमति दी।


वार्ड समस्याओं और शहर के विकास पर चर्चा

बैठक के दौरान सभी पार्षदों ने अपने-अपने वार्डों से जुड़ी समस्याएं रखीं।
पानी आपूर्ति, सीवर व्यवस्था, सड़कों की स्थिति, नालों की सफाई,
स्ट्रीट लाइट, पार्क, सामुदायिक भवन और सौंदर्यीकरण जैसे विषयों पर चर्चा की गई।

नगर निगम फरीदाबाद में कुल 46 वार्ड हैं।
इसके साथ ही सरकार द्वारा नामित 3 पार्षदों के सहयोग से शहर के विकास कार्य किए जाएंगे।


नागरिक सहभागिता होगी और मजबूत: महापौर

महापौर प्रवीण बत्रा जोशी ने कहा कि
वार्ड स्तर पर नागरिक सहभागिता को सशक्त बनाना निगम की प्राथमिकता है।

उन्होंने बताया कि पार्षद
स्थानीय समस्याओं की पहचान, विकास आवश्यकताओं के सुझाव,
सरकारी योजनाओं की निगरानी और नागरिक शिकायतों के समाधान में
महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।


विकास कार्यों में तेजी का आश्वासन

महापौर ने सभी पार्षदों को आश्वासन दिया कि
विभिन्न वार्डों में बुनियादी सुविधाओं से जुड़े प्रस्तावों पर
अधिकारियों द्वारा तेज गति से कार्य कराया जाएगा।

उन्होंने कहा कि फरीदाबाद के समग्र विकास के लिए
सभी को साथ लेकर कार्य किया जाएगा।


पार्षदों ने जताया आभार

बैठक के अंत में महापौर प्रवीण बत्रा जोशी ने
सभी पार्षदों का धन्यवाद किया।

वहीं, पार्षदों ने भी
महापौर द्वारा दिए गए सम्मान और सहयोग के लिए
अपना आभार व्यक्त किया।


ये वरिष्ठ अधिकारी रहे उपस्थित

इस अवसर पर
एडिशनल कमिश्नर सलोनी शर्मा,
एडिशनल कमिश्नर गौरव अंतिल,
जॉइंट कमिश्नर जितेंद्र जोशी,
जॉइंट कमिश्नर एस. वीर सिंह,
जॉइंट कमिश्नर करण सिंह
सहित अन्य निगम अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *