Spread the love

फरीदाबाद, 5 जून |  जे.सी. बोस विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद, 6 जून 2025 को विवेकानंद सभागार में ‘इंटर्नशिप अवसरों’ पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन करेगा। हरियाणा राज्य उच्च शिक्षा परिषद (एचएसएचईसी) द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों के लिए इंटर्नशिप अवसरों और रोजगार पर सहयोग और संवाद को बढ़ावा देना है।

उद्घाटन सत्र में हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री महिपाल ढांडा, उद्योग और वाणिज्य मंत्री श्री राव नरबीर सिंह, हरियाणा के मुख्यमंत्री के ओएसडी श्री राज नेहरू, और जे.सी. बोस विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुशील कुमार तोमर उपस्थित रहेंगे और सभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम में प्रो. कैलाश चंद्र शर्मा, अध्यक्ष (एचएसएचईसी), प्रो. एस.के. गखर, उपाध्यक्ष (एचएसएचईसी), हरियाणा के सभी सरकारी विश्वविद्यालयों के कुलपति, डीन (शैक्षणिक मामले), प्रशिक्षण और प्लेसमेंट अधिकारी, और संबद्ध कॉलेजों के निदेशक-प्राचार्य भी शामिल होंगे।

कार्यशाला में ‘राष्ट्रीय कौशल विकास और युवा इंटर्नशिप नीतियां,’ ‘अंतराल को भरना : सरकार-उद्योग-शैक्षणिक सहयोग,’ और ‘इंटर्नशिप कार्यान्वयन में चुनौतियों का समाधान: नीति से व्यवहार तक संवाद’ जैसे विषयों पर सत्र होंगे। इसके बाद “यूजीसी के राष्ट्रीय क्रेडिट ढांचे (एनसीआरएफ), यूजीसी के स्नातक कार्यक्रमों के पाठ्यक्रम और क्रेडिट ढांचे, और यूजीसी के स्नातकोत्तर कार्यक्रमों के पाठ्यक्रम और क्रेडिट ढांचे के अनुसार क्रेडिट्स की समकक्षता” पर चर्चा सत्र आयोजित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *