खेलो इंडिया की असली ताकत हैं हमारे युवा : कृष्ण पाल गुर्जर

Spread the love

 

– केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने 16वीं एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक विजेता कपिल बैंसला को किया सम्मानित

 

फरीदाबाद, 25 अगस्त। पलवल जिले के ग्राम मुनीरगढ़ी निवासी और 16वीं एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप में भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाने वाले युवा निशानेबाज कपिल बैंसला को उनकी इस उपलब्धि पर आज केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने सेक्टर-28 स्थित अपने कार्यालय पर सम्मानित किया।

कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय सहकारिता राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कपिल बैंसला एवं उनके दादा जी स्वामी बैंसला को शाल उढ़ाकर सम्मानित किया। उन्होंने स्वयं कपिल को मिठाई खिलाकर उनकी सफलता पर बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर कपिल के कोच विकास डागर भी उपस्थित रहे।

कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा सरकार खिलाड़ियों को हर संभव सहयोग प्रदान कर रही है। राज्य में खेलों को बढ़ावा देने के लिए उत्कृष्ट सुविधाएँ, स्कॉलरशिप और प्रोत्साहन योजनाएँ उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि कपिल बैंसला जैसे खिलाड़ी इन योजनाओं का सार्थक परिणाम हैं, जिन्होंने कठिन परिश्रम और समर्पण के बल पर एशियाई स्तर पर देश का परचम लहराया है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार खिलाड़ियों को और भी बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करा रही है, ताकि वे ओलंपिक और विश्व स्तर की प्रतियोगिताओं में भी भारत का नाम स्वर्ण पदकों की सूची में दर्ज करा सकें। उन्होंने जिले के युवाओं से आह्वान किया कि वे खेलों को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं, क्योंकि खेल न केवल शरीर को स्वस्थ रखते हैं बल्कि जीवन में अनुशासन और आत्मविश्वास भी प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि कपिल बैंसला जैसे युवा ही “नया भारत” और “खेलो इंडिया” अभियान की असली ताकत हैं। उनकी यह उपलब्धि न केवल जिले के लिए गौरव है बल्कि पूरे देश के लिए प्रेरणा है।

उन्होंने कपिल के दादा स्वामी बैंसला की भी सराहना की, जिन्होंने बचपन से ही अपने पोते को खेलों की दिशा में प्रोत्साहित किया और उसके अंदर लक्ष्य प्राप्ति का जज्बा जगाया। मंत्री ने कहा कि परिवार, कोच और समाज का सहयोग ही किसी खिलाड़ी को विश्व पटल पर पहचान दिलाने में अहम भूमिका निभाता है।

इस अवसर पर कपिल बैंसला के दादा स्वामी बैंसला, पिता सुभाष बैंसला, कोच विकास डागर, ग्राम मुनीरगढ़ी के सरपंच प्रकाश, धरम सिंह, प्रवीण पोसवाल, दया राम सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

कपिल बैंसला के शूटिंग करियर की समयरेखा
कपिल बैंसला ने वर्ष 2020 में अपने शूटिंग करियर की शुरुआत की। कड़ी मेहनत और लगन के बल पर उन्होंने वर्ष 2022 में ऑल इंडियन विद्यालय स्तर की शूटिंग प्रतियोगिता में अपना पहला स्वर्ण पदक जीतकर सफलता की ओर कदम बढ़ाया। इसी वर्ष उन्होंने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में कांस्य पदक भी हासिल किया। वर्ष 2024 में कपिल का प्रदर्शन और भी शानदार रहा, जब उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर पाँच पदक जीते, जिनमें एक स्वर्ण, तीन रजत और एक कांस्य पदक शामिल था। उनकी प्रतिभा और निरंतर प्रगति का परिणाम वर्ष 2025 में कजाकिस्तान में आयोजित 16वीं एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप में देखने को मिला, जहाँ उन्होंने भारत को व्यक्तिगत श्रेणी में स्वर्ण पदक और टीम श्रेणी में रजत पदक दिलाकर देश का मान बढ़ाया।

  • Related Posts

    जयदत्त ने पदक जीतकर फरीदाबाद का नाम देशभर में किया गौरवान्वित : बलजीत कौशिक

    Spread the love

    Spread the love बॉडी बिल्डिंग में स्वर्ण व रजत पदक विजेता को जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने किया सम्मानित फरीदाबाद। हैदराबाद में आयोजित आईसीएन वल्र्डवाइड बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में 70 किलोग्राम भार…

    Continue reading
    खेल महाकुंभ 2025 का आयोजन आगामी आदेशों तक स्थागित

    Spread the love

    Spread the loveफरीदाबाद । हरियाणा खेल विभाग द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ 2025 का आयोजन विभिन्न 26 खेलों में प्रस्तावित था, जिसे दो…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    विपुल गोयल ने 28 सरकारी स्कूलों के बच्चों संग मनाई दीपावली

    विपुल गोयल ने 28 सरकारी स्कूलों के बच्चों संग मनाई दीपावली

    25 व 26 अक्तूबर को झज्जर में होने वाले प्रांतीय अधिवेशन में फरीदाबाद सर्कल का तमाम कर्मचारी बढ़चढ़ कर भाग लेगा: विनोद शर्मा

    25 व 26 अक्तूबर को झज्जर में होने वाले प्रांतीय अधिवेशन में फरीदाबाद सर्कल का तमाम कर्मचारी बढ़चढ़ कर भाग लेगा: विनोद शर्मा

    जापानी नवाचार करेगा भारत में चमत्कार

    जापानी नवाचार करेगा भारत में चमत्कार

    वाईएमसीए विश्वविद्यालय में रही ‘दीपोत्सव’ की धूम

    वाईएमसीए विश्वविद्यालय में रही ‘दीपोत्सव’ की धूम

    एएसआई संदीप लाठर मामले में निष्पक्ष जांच हो और दोषियों को सजा मिले – अजय चौटाला

    एएसआई संदीप लाठर मामले में निष्पक्ष जांच हो और दोषियों को सजा मिले – अजय चौटाला

    दिल्ली आश्रम से फरीदाबाद तक बनेगा एलिवेटेड फ्लाईओवर – विपुल गोयल

    दिल्ली आश्रम से फरीदाबाद तक बनेगा एलिवेटेड फ्लाईओवर – विपुल गोयल