फरीदाबाद के नीलम चौक पर स्थित देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी की प्रतिमा पर 5 मई के बाद दोबारा फिर से असामाजिक तत्वों ने अपनी नीच हरकतों से बाज़ न आते हुए एक बार फिर से किसी ने पेंट फेंका है।
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता व जिला पंचायत समिति के सदस्य अशोक रावल ने कहा कि पंडित नेहरू की प्रतिमा का अपमान हो रहा है और सरकार जिला प्रशासन आंख बंद करके बैठा है । उन्होंने कहा कि पहले भी एफआईआर दर्ज कराई थी लेकिन आज तक उस पर कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है । अशोक रावल ने कहा कुकृत्य करने वालों की सभ्य समाज में कोई जगह नहीं है। हम सभी कांग्रेस जन इस अशोभनीय कार्य की कठोर शब्दों में निंदा करते हैं। हम ब्ड भ्ंतलंदं से मांग करते है की फरीदाबाद को बसाने वाले प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू जी की प्रतिमा का अनादर अपमान करने वाले को चिन्हित किया जाए और कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए।
