– एनएचपीसी बाईपास स्थित ग्रीनबेल्ट पर आयोजन “सघन वन” पौधरोपण कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री ने की शिरकत
फरीदाबाद|
पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने और समाज में वृक्षारोपण के प्रति जनजागरूकता फैलाने के उद्देश्य से आज एनएचपीसी बाईपास स्थित ग्रीन बेल्ट में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत आयोजित सघन वन पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भारत सरकार के केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने स्वयं त्रिवेणी का पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण एवं हरियाली बढ़ाने का महत्वपूर्ण संदेश दिया।
केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन का आधार हैं। स्वच्छ हवा, शुद्ध जल और संतुलित पर्यावरण का स्रोत केवल पेड़ ही हैं। उन्होंने कहा कि पेड़ लगाना और उनकी देखभाल करना धरती माँ के प्रति हमारी सबसे बड़ी सेवा है।
उन्होंने बल देते हुए कहा कि वन संरक्षण केवल सरकार या संस्थाओं की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। यदि हर परिवार अपने घर के आसपास एक-एक पौधा लगाए और उसकी देखभाल करे, तो समाज में हरियाली और स्वच्छता दोनों को बढ़ावा मिलेगा।
केंद्रीय मंत्री ने प्रत्येक नागरिक से आह्वान किया कि वे पौधारोपण को जीवनशैली का हिस्सा बनाएं और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि प्रकृति से जुड़ाव हमें न केवल स्वस्थ जीवन देता है बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी एक सुरक्षित भविष्य सुनिश्चित करता है।
इस अवसर पर निगम पार्षद अजय बैंसला, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की प्रशासक अनुपमा अंजलि, एस्टेट ऑफिसर नवीन कुमार, एस्टेट ऑफिसर-2 विकास ढांडा, एस.ई. संदीप दहिया और सामाजिक कार्यकर्त्ता रोहताश चहल सहित अन्य अधिकारी व गणमान्यजन उपस्थित रहे। सभी ने सामूहिक रूप से पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण के संकल्प को दोहराया और अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने पर बल दिया।







