फरीदाबाद, 11 अगस्त। उपायुक्त (डीसी) विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा प्रधान मंत्री राष्ट्रीय बाल पुरुस्कार योजना की तिथि 31 जुलाई, 2025 से बढ़ाकार 15 अगस्त, 2025 तक दी गई है। इच्छुक प्रतिभाशाली बच्चे अब 15 अगस्त 2025 तक ऑनलाइन पोर्टल https://awards.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।
महिला एवं बाल विकास, विभाग जिला कार्यक्रम अधिकारी मिनाक्षी चौधरी ने बताया कि ये पुरस्कार बहादुरी, खेल-कूद समाजिक सेवा, विज्ञान और प्रौधोगिकी पर्यावरण कला एंव संस्कृति और नवाचार के क्षेत्रों में पिछले दो वर्षों के माध्यम से प्राप्त राष्ट्रीय स्तर की उपलब्धियां के लिए पांच वर्ष से 18 वर्ष तक की आयु के बच्चे इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इसमें भारतीय नागरिकता अनिवार्य है।
