
फरीदाबाद।
उपायुक्त (डीसी) विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2025 के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक प्रतिभाशाली बच्चे 31 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन पोर्टल https://awards.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।
डीसी ने बताया कि यह पुरस्कार उन बच्चों को प्रदान किए जाएंगे जिन्होंने बहादुरी, खेल, नवाचार, विज्ञान एवं तकनीक, पर्यावरण संरक्षण आदि क्षेत्रों में असाधारण उपलब्धि प्राप्त की हो। आवेदन करने वाले बच्चों की आयु आवेदन की अंतिम तिथि तक 18 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।