फरीदाबाद, 23 नवंबर। एकॉर्ड सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल में शहर के जनप्रतिनिधियों और स्वास्थ्य विशेषज्ञों के बीच संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अस्पताल प्रबंधन ने समाज और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से लोगों तक उन्नत स्वास्थ्य सुविधाएं पहुँचाने की प्रतिबद्धता दोहराई। इस अवसर पर वरिष्ठ बीजेपी नेता अमन नागर, वरिष्ठ बीजेपी नेता एवं पूर्व नगर निगम पार्षद जितेंद्र भड़ाना, बीजेपी जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा अजय प्रताप भड़ाना, नगर निगम पार्षद वार्ड नं. 26 लाल मिश्रा और नगर निगम पार्षद वार्ड नं. 25 सुमंत चंदेल का अस्पताल प्रबंधन की ओर से सम्मान किया गया।
अस्पताल चेयरमैन डॉ. जितेंद्र कुमार, डॉ. रोहित गुप्ता और डॉ. सुनील नागर की तरफ से सभी प्रतिनिधियों को शॉल व स्मृति चिह्न भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने, स्वास्थ्य जागरूकता शिविरों के आयोजन, गंभीर बीमारियों के समय त्वरित इलाज और गरीब वर्ग के लिए विशेष चिकित्सा योजनाओं पर चर्चा हुई।
अस्पताल चेयरमैन डॉ. जितेंद्र ने कहा कि एकॉर्ड सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल हमेशा से मरीजों की प्राथमिकता और सेवा के सिद्धांत पर काम करता आया है। उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य केवल इलाज देना नहीं, बल्कि समाज को स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करना है। जनप्रतिनिधियों के सहयोग से हम अधिक से अधिक लोगों तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुँचा पाएंगे।
न्यूरोलॉजी विभाग के चेयरमैन डॉ. रोहित गुप्ता ने बताया कि अस्पताल में विशेष रूप से ब्रेन स्ट्रोक, नसों की बीमारियों, मिर्गी, पार्किंसन्स, रीढ़ की हड्डी और न्यूरो ट्रॉमा के लिए अत्याधुनिक तकनीक और अनुभवी विशेषज्ञ उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा, “समय पर इलाज और जागरूकता से कई जिंदगियां बचाई जा सकती हैं। हमारा विभाग समाज में न्यूरोलॉजिकल बीमारियों की रोकथाम और उपचार के लिए लगातार काम कर रहा है।
जनप्रतिनिधियों ने अस्पताल के प्रयास की सराहना करते हुए भविष्य में भी पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम का उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं को जमीनी स्तर पर और अधिक प्रभावी बनाना रहा।






