Spread the love

ओल्ड थाना का दुष्चरित्र (BC) है आरोपी

 

फरीदाबाद | फरीदाबाद पुलिस द्वारा अपराध व अपराधियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है, जिसके निरंतर में थाना ओल्ड की टीम ने 2 अक्टूबर की रात बसेलवा कालोनी में हुई हत्या के मामले में 24 घंटे के अंदर-अंदर एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जगदीश वासी सनराईज कालोनी मवई ने थाना ओल्ड में दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके बेटे प्रवीण की बसेलवा कॉलोनी में पनीर की दुकान है। 2 अक्टूबर को समय करीब 10/11 बजे उसका बेटा दुकान पर काम करने वाले धर्मेंद्र के साथ घर जाने के लिये निकला था। रास्ते में बसेलवा कालोनी गली नंबर 6 के चौक के पास सागर जनरल स्टोर से जब उसका बेटा सामान ले रहा था तो वहां खडे राजा व अन्य लडके से कहासुनी हुई। उन लड़कों ने उसके बेटे के साथ मारपीट की तथा राजा ने चाकू से हमला कर चोट मारी, जिससे उसके बेटे की मृत्यु हो गई। जिस शिकायत पर थाना ओल्ड में हत्या व मारपीट की धाराओं के अंर्तगत मामला दर्ज किया गया।

उन्होंने आगे बताया कि मामले की गंभीरता के मध्य नजर थाना ओल्ड की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर-अंदर एक आरोपी राजा(27) वासी बसेलवा कालोनी को गिरफ्तार किया है।

पूछताछ में सामने आया कि 2 अक्टूबर को रात के समय आरोपी अपने साथी के साथ सागर जनरल स्टोर के पास सिगरेट पी रहे थे। जहां पर उनकी मृतक प्रवीण के साथ कहासुनी हो गई, जिस पर उन्होंने प्रवीण के साथ मारपीट की और राजा ने चाकू से प्रवीण के सीने पर वार किया। आरोपी राजा पर 12/13 मामले दर्ज है, वह थाना ओल्ड का दुष्चरित्र (BC) है तथा मई माह में ही जेल से बाहर आया है।

आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर आगामी पूछताछ के लिये पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *