
ग्रेटर फरीदाबाद। विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल घरौड़ा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अहम पहल करते हुए ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान को लेकर अब रोटरी क्लब फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाउन के साथ मिलकर कार्य करेगा। इस कड़ी में शुभाारंभ करते हुए बृहस्पतिवार को रोटरी क्लब के साथ मिलकर तिगांव विधानसभा के गांव भूआपुर व भैंसरावली में लगभग सौ पौधें लगाएं। इस पौधारोपण कार्यक्रम में विद्यालय के 11 वीं कक्षा के छात्रों ने बढ़-चढक़र भाग लिया और अभियान को कामयाब कराने में पूर्ण सहयोग किया।
जानकारी देते हुए विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल (घरौडा) के निदेशक दीपक यादव ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में 12 सौ पौधों का लक्ष्य रखते हुए एक विशेष पौधारोपण अभियान चला रहा है। इस लक्ष्य में अब विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के साथ रोटरी क्लब फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाउन के सहयोग से ग्रामीण क्षेत्रों में पौधारोपण करेगा। इस पूर्व में विद्यालय की तरफ से ग्रामीण क्षेत्र के अलावा राजकीय स्कूलों, पार्क, सडक़ के किनारे व सार्वजनिक स्थानों पर नीम, आमला, अर्जुन, आम, जामुन, अमरुद, पिलखन, पीपल, बड व अन्य पौधों का रोपण कर पौधे लगाएं जा चुके है। विद्यालय की तरफ से अब तक एक दर्जन से अधिक स्थानों पर पौधारोपण करते हुए ग्रमाीणों को जागरूक किया जा चुका है, वहीं विद्यालय के इस कदम से ग्रामीण क्षेत्र में चौतरफा प्रंशसा हो रही है।
वहीं दूसरी तरफ इस क्रम में रोटरी क्लब फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाउन के प्रधान सौरभ मित्तल ने जानकारी देते हुए बताया कि क्लब ने निर्णय लिया कि ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को जागरूक करते हुए ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत आसपास के गांवों में 12 सौ पौधे लगाने का लक्ष्य लेकर चलने वाले विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के साथ मिलकर पौधारोपण करेगा और इस कार्य को पूर्णतया सिरे चढ़ाएगा। इस पौधारोपण के कार्यक्रम में विनय रस्तोगी, महेंद्र सर्राफा, एचके गोयल,मुकेश पीटीआई के अलावा भूआपुर स्थित राजकीय विद्यालय के प्रिसिंपल,प्राथमिक स्कूल की अध्यापको के साथ विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल का विद्यार्थी एवं स्टॉफ उपस्थित रहा।