Spread the love

परविन्द्र मल्होत्रा(शंटी) ने हमेशा पार्टी के झड्े को बुलन्द किया है और एक अनुशासन में रहने वाले सिपाही की तरह काम किया है- कृष्णपाल गुर्जर

फरीदाबाद। भारत सरकार संचार मंत्रालय की फरीदाबाद टेलीफोन एडवाइजरी कमेटी का सदस्य बनाए जाने पर आज ग्रीवेन्स कमेटी के सदस्य परविन्द्र मल्होत्रा(शंटी) अपने समर्थको जिनमें मुख्य रूप से सतीश आहूजा,पुनीत,मुजंाल,शुभंम अरोड़ा,कपिल सरदाना व रवि सैनी के साथ केन्द्रीय राज्यमंत्री चौ.कृष्णपाल गुर्जर के संक्टर-28 स्थित कार्यालय पहुंचकर उनका धन्यवाद किया। इस अवसर पर चौ.कृष्णपाल गुर्जर ने परविन्द्र मल्होत्रा(शंटी) को मिठाई खिलाकर उन्हें शुभकामनाएं दी। इस मौके पर परविन्द्र मल्होत्रा(शंटी)  ने भी मंत्री कृष्णपाल गुर्जर को फूलों का गुलदस्ता देकर और शॉल ओढ़ाकर उनका अभिवादन किया। इस अवसर पर चौ.कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि परविन्द्र मल्होत्रा(शंटी) ने हमेशा पार्टी के झड्े को बुलन्द किया है और एक अनुशासन में रहने वाले सिपाही की तरह काम किया है। मुझे आशा है कि वो दिए गए दायित्व को पूरी निष्ठा से निभाएगा। इस मौके पर परविन्द्र मल्होत्रा(शंटी) ने कहा कि में अपनी इस नियुक्ति पर केन्द्रीय राज्यमंत्री चौ.कृष्णपाल गुर्जर,पूर्व वरिष्ठ उपमहापौर देवेन्द्र चौधरी व मार्किट कमेटी के चेयरमैन सुभाष आहूजा का तहे दिल से धन्यवाद करता हुं। उन्होनें कहा कि  जिस कार्यकर्ता पर चौ. कृष्णपाल गुर्जर का हाथ हो वो कभी पद की लालसा नहीं रख सकता। कृष्णपाल गुर्जर की पारखी नजर और उनका कार्यकताओं के प्रति विश्वास ही है जो आज मुझे इस पद से नवाजा गया है। परविन्द्र मल्होत्रा(शंटी) ने कहा कि में पूरी संजीदगी से टेलीफोन उपभक्ताओं के लिए कार्य करूंगा और उन्हें कोई समस्या नहीं आने दूगां,ऐसा में विश्वास दिलाता हुं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *