
– गूगल मैप लोकेशन से सरल होगी ठहराव स्थल तक पहुँचने की राह
– जिला प्रशासन द्वारा कंट्रोल रूम नंबर 0129-2290010 को 25 जुलाई से सक्रिय किया जाएगा
फरीदाबाद, 22 जुलाई 2025। डीसी विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि जिला प्रशासन फरीदाबाद द्वारा जिला फरीदाबाद में आगामी सीईटी परीक्षा 2025 में भाग लेने के लिए अन्य जिलों एवं राज्यों से आने वाले परीक्षार्थियों के ठहराव की सुविधा के लिए जिले में 18 धर्मशालाएं आरक्षित की गयी हैं। इन धर्मशालाओं में बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों को ठहरने की नि:शुल्क सुविधा प्रदान की जाएगी। सभी धर्मशालाओं के देखभालकर्ता का नाम और नंबर सहित भौगोलिक स्थान गूगल मैप लिंक के माध्यम से साझा किया गया है, जिससे परीक्षार्थी आसानी से अपने ठहराव स्थान तक पहुंच सकें।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक धर्मशाला पर एक नोडल अधिकारी और कर्मचारी तैनात किए गए हैं, जो वहां पहुंचने वाले परीक्षार्थियों को आवश्यक सहायता उपलब्ध कराएंगे। धर्मशालाओं को लड़कों और लड़कियों के लिए अलग-अलग चिन्हित किया गया है, और वहां की व्यवस्थाओं की निगरानी के लिए संबंधित तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
डीसी ने बताया कि यह पहल परीक्षार्थियों को सुरक्षित, सुलभ और व्यवस्थित आवास सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से की गई है, जिससे वे परीक्षा के समय किसी भी प्रकार की असुविधा से बच सकें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे सभी धर्मशालाओं पर समय-समय पर निरीक्षण करें और सुनिश्चित करें कि परीक्षार्थियों को पेयजल, साफ-सफाई और अन्य मूलभूत सुविधाएं सुलभ रूप से मिलें।
परीक्षार्थी गूगल मैप लिंक के माध्यम से अपनी सुविधा अनुसार नजदीकी धर्मशाला में ठहरने की योजना बना सकते हैं। जिला प्रशासन द्वारा कंट्रोल रूम नंबर 0129-2290010 को 25 जुलाई 2025 से सक्रिय कर दिया जाएगा, जिस पर परीक्षार्थी किसी भी प्रकार की जानकारी, सहायता या मार्गदर्शन हेतु संपर्क कर सकते हैं। यह कंट्रोल रूम सीईटी परीक्षा 2025 के दौरान चौबीसों घंटे कार्यरत रहेगा।
जिला प्रशासन द्वारा यह प्रयास सुनिश्चित करता है कि सीईटी परीक्षा 2025 में भाग ले रहे सभी परीक्षार्थियों को एक अनुकूल और सहयोगी वातावरण प्राप्त हो।