फर्म के खाते में ठगी के 5 लाख रुपये आये थे।
फरीदाबाद | फरीदाबाद पुलिस द्वारा अपराधियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है जिसके निरंतर में शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 1,08,10,000/-रुपये की ठगी करने के एक मामले में कार्रवाई करते हुये साइबर थाना NIT की टीम ने खाताधारक बलराम को मथुरा से गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सेक्टर 21 वासी एक व्यक्ति ने साइबर थाना NIT में दी अपनी शिकायत में बताया कि उसके व्हॉट्सएप पर एक मेसेज आया, मेसेज भेजने वाले ने स्वयं को SBI SECURITIES का कर्मचारी बताया। जिसके बाद उन्होंने व्हॉट्सएप पर एक https://www.sbiadvancedbrokeracci.com लिंक भेजा। जिस पर क्लिक करने के बाद उसका SBI SECURITIES एडवांस ब्रोकर अकाउंट खोला गया। फिर उसे J5-SBI Securities Group में व्हॉट्सएप से जोडा गया। जिसके बाद शेयर मार्केट में निवेश करने के लिये उसने अलग-अलग बैंक अकाउंट्स में कुल 1,08,10,000/-रुपये भेजे। जिसके बाद उसे कोई पैसा वापस नही मिला। जिस संबंध में थाना साइबर NIT में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुये साइबर थाना NIT की टीम ने बलराम(27) वासी जिला रामपुर उत्तरप्रदेश को मथुरा से गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी खाताधारक है जिसने “माउंट अप्रैल इंडिया मार्केटिंग” के नाम से फर्म का खाता खुलवाया हुआ था। आरोपी 12वीं पास है व नारियल पानी की दुकान लगाता है फर्म के खाते में ठगी के 5 लाख रुपये आये थे।
आरोपी को माननीय न्यायलय में पेश कर 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।









