
फरीदाबाद | साइबर थाना सैंट्रल में आई पी कॉलोनी, फरीदाबाद वासी एक व्यक्ति ने दी शिकायत में आरोप लगाया कि 10 दिसम्बर 2024 को उसके पास एक व्हाट्सएप कॉल आया उसने उसके पास शेयर मार्किट में ट्रेडिंग करने के लिये एक इन्वीटेशन कोड भेजा और ट्रेडिंग में मोटा मुनाफा करवाने बारे कहा। शिकायतकर्ता ने लालच में आकर उनके पास विभिन्न ट्रांजेक्शन के माध्यम से कुल 49,48,140/-रू विभिन्न खाता में भेज दिए। जिसके बाद ठगों ने नम्बर बंद कर लिया। जिस शिकायत पर साइबर थाना सैंट्रल में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने कार्रवाई करते हुए अभिषेक कश्यप (22) वासी गाँव कोन्डली, अशोक नगर, पूर्वी दिल्ली व रिंकू (27) वासी विष्णु गार्डन थाना खयाला नई दिल्ली को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि अभिषेक व रिंकू ने ठगों के लिए खाता उपलब्ध करवाया था। दोनों आरोपी दोस्त है और दिल्ली में कपडों की स्टॉल लगाते है।
आरोपी को माननीय न्यायलय में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।