फरीदाबाद, 5 सितम्बर।
शिक्षक दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण, फरीदाबाद की ओर से विभिन्न सरकारी विद्यालयों में जागरूकता शिविर आयोजित किए गए। यह शिविर सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मेवला महाराजपुर, सरकारी कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पाली तथा सरकारी बालक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चैनसा में लगाए गए।
इस अवसर पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी-सह-सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, फरीदाबाद, श्रीमती रीतू यादव ने विद्यार्थियों को संबोधित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को शिक्षक दिवस का महत्व समझाते हुए कहा कि बिना शिक्षक के विद्यार्थी कुछ भी हासिल नहीं कर सकता। शिक्षक ही विद्यार्थी की जड़ मजबूत करता है और उसे एक अच्छा इंसान बनाकर भविष्य में अपने लक्ष्य तक पहुँचने की राह दिखाता है।
पैनल अधिवक्ताओं ने भी बच्चों से संवाद किया और बताया कि शिक्षक दिवस हमारे देश के प्रथम उपराष्ट्रपति तथा दूसरे राष्ट्रपति, महान शिक्षाविद् और दार्शनिक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जन्मदिवस के अवसर पर मनाया जाता है। उन्होंने विद्यार्थियों को शिक्षा और संस्कार का महत्व भी समझाया।
शिविर के अंत में विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और अपने शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में शिक्षा और शिक्षक के महत्व को उजागर करना तथा समाज में जागरूकता फैलाना था







