
फरीदाबाद|
बता दें कि पुलिस चौकी सेक्टर-11 में शिव मंदिर सेक्टर-10 के पुजारी ने शिकायत दी, जिसमें आरोप लगाया कि 3 अगस्त की रात को कोई नामालूम मंदिर का दान पात्र तोडकर चोरी कर ले गया। जिस शिकायत पर थाना सेक्टर-8 में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अपराध शाखा बदरपुर बॉर्डर की टीम ने कार्रवाई करते हुए राजू राय वासी गांव नलवारी, गोल गोविंदपुर, असम को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी मंदिर के साइड में बने ढाबे की दिवार पर चढकर मंदिर में घुसा और मंदिर के तीन दान पात्र तोडकर चोरी कर ली।
आरोपी से 10 हजार रूपये बरामद किए गये। आरोपी का पूर्व में भी आपराधिक रिकॉर्ड है, जिसको 2 दिन पुलिस रिमांड के बाद जेल भेजा गया।