Spread the love

डॉ. राजेश भाटिया व पंजाबी सभा के सदस्यों ने बांस काटकर किया दशहरा पर्व की तैयारियां का शुभारम्भ

फरीदाबाद। सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर श्री सनातन धर्म महाबीर दल मार्किट नं 1 व पंजाबी सभा इस बार मिलकर दशहरा पर्व धूमधाम से मनाएंगे। मंदिर के प्रधान डा. राजेश भाटिया व पंजाबी सभा के सदस्यों ने आज बांस काटकर दशहरा पर्व की तैयारियों शुभारम्भ किया। मंदिर के प्रधान डॉ. राजेश भाटिया व् पंजाबी सभा के प्रधान राजकुमार वोहरा ने कहा कि पिछले वर्ष की तरह इस बार भी केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर और बडखल से भाजपा विधायक धनेश अदलक्खा व् प्रशासन के सहयोग से सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर श्री सनातन धर्म महाबीर दल मार्किट नं 1 व पंजाबी सभा मिलकर भव्य दशहरा पर्व मनाएंगे। उन्होंने बताया कि दशहरा पर्व पर पुतलों को बनाने के लिए कारीगरों को मेरठ व् मथुरा से बुलाया गया है और जो अथक मेहनत के द्वारा पुतलों को मंदिर परिसर में तैयार करेंगे। मंदिर के प्रधान डॉ. राजेश भाटिया ने बताया कि 30 सितम्बर को लंका दहन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा और 2 अक्टूबर को दशहरा पर्व मनाया जाएगा और रावण व अन्य पुतलों का दहन होगा, जबकि 3 अक्टूबर को भरत-मिलाप का आयोजन किया जाएगा। यह सभी कार्यक्र्म बड़खल विधान सभा के दशहरा ग्राउंड, एनआईटी फरीदाबाद में आयोजित किये जाएंगे| डॉ. राजेश भाटिया ने कहा कि दशहरा पर्व हमारी आस्था और संस्कृति का प्रतीक है, इसे पूरे रीति-रिवाज के साथ मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि दशहरा पर्व अधर्म पर धर्म की विजय का प्रतीक है इसलिए यह सभी के साथ मिलकर मनाया जाएगा। इस मौके पर अधिवक्ता तरुण भाटिया, कैलाश गुगलानी,राजू भाटिया, रवि कपूर, संजय भाटिया, व् मंदिर सदस्यों में चेयरमैन बंसी लाल कुकरेजा, सोमनाथ ग्रोवर, अमर बजाज, राकेश खन्ना, रिंकल भाटिया, अनिल चावला, सचिन भाटिया, गगन अरोड़ा, अमित नरूला, प्रेम बब्बर, सरदार अमरजीत सिंह, सरदार कुलदीप सिंह भाटिया, संदीप भाटिया, खेम बजाज, अजय शर्मा, आशीष अरोड़ा, पंकज अरोड़ा, भरत कपूर, आशीष भाटिया, शिवम् तनेजा, अनुज नागपाल, जितिन गाँधी, रविंदर गुलाटी, अरविन्द शर्मा, शामिल रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *