
रावण ने मारीच संग बनाई सीता हरण की योजना
रेवाड़ी 28 सितंबर | श्री शिव रामलीला समिति नई अनाज मंडी रेवाड़ी के महासचिव दीपक मंगला ने बताया कि प्रधान नवल किशोर गुप्ता की अध्यक्षता में छठे दिन की लीला में भरत मिलाप से शुरू करके सुर्पणखा की नाक काटना, खर-दूषण वध व अंत में मारीच महल में सीताहरण योजना तक की लीला दिखाई गई। लीला का शुभारंभ मुख्यातिथि दिनेश गोयल डिनको फाॅर व्हील्स व उनकी पत्नी सविता गोयल ने संयुक्त रूप् से किया। उन्होने कहा कि राम लीला का मंचन कोई आसान कार्य नहीं है। कम से कम 1 माह पूर्व कलाकारों द्वारा इसकी तैयारियां की जाती है तब कहीं जाके लीला का मंचन हो पाता है। उन्होने कहा कि ऐसे पुण्य के कार्य में सबको आहूति डालनी चाहिए।
मंच का कुशल संचालन एडवोकेट भूपेन्द्र गुप्ता ने किया। दीपक मंगला ने बताया कि लीला में राम का अभिनय आशीष शर्मा सीता का अभिनय हर्ष गुप्ता, लक्ष्मण का अभिनय नवीन लखेरा, रावण संजीव वशिष्ठ, विभिषण बी.डी. अग्रवाल, मेघनाद संजय सोनी, भरत मुकेश चावरिया, शत्रुघन एकांश, निषाद राज विपिन अग्रवाल, गुरू वशिष्ठ प्रकाश सैनी, भील नितिन चावरिया, कौशल्या राजेश सैनी, कैकई गिरिश गुप्ता, सुमित्रा अशोक, खर पवनर डाबला, दूषण अनिल रामपुरा, सुर्पणखा सोमेश सैनी, मारीच प0 किशनचन्द वशिष्ठ तथा मंत्री व प्राईवेट सेना में राजे, बबलू, उज्जवल, नरेन्द्र यादव आदि ने अभिनय किया। पवन गर्ग सीईओ वोलो हेल्थ टीपीए अपनी अपनी पत्नी साक्षी गर्ग विशेष रूप से मौजूद रहे। उनकी बेटी अनिता गर्ग ने मां सरस्वती का किरदार निभाया।
दीपक मंगला ने बताया कि श्री शिव रामलीला समिति द्वारा रामलीला का सफल आयोजन करवाने में मुख्य सरंरक्षक लक्ष्मण सिंह यादव विधायक, मुख्य संरक्षक नरेश मित्तल, राकेश कुमार, उपप्रधान अनिल गोयल, राकेश गोयल, विनयशील गोयल, गिरीश सिंगला, प्रेस सचिव नितेश अग्रवाल, हाउस इंचार्ज लक्ष्मीनारायण बंसल, सन्नी गोयल, विनोद डाटा, जयराम स्वीट्स हरिराम सैनी, संजय चैहान, मीरा रानी, लक्ष्मी गुप्ता, उषा मंगला, अंकिता गुप्ता, अर्चना गोयल, पुष्पा गोयल, हितेरूा गुप्ता का विशेष सहयोग रहा।