Spread the love

 

फरीदाबाद| फरीदाबाद पुलिस द्वारा लगातार अपराध व अपराधियों पर कार्रवाई की जा रही है, जिसके निरंतर में टाउन नंबर -1, एनआईटी में हिमांशु भाटिया की चाकू मार कर हत्या करने के मामले में अपराध शाखा डीएलएफ की टीम ने आरोपी को राउंड अप कर लिया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 25 नवंबर को रवि भाटिया वासी टाउन नंबर 1 ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके बेटे हिमांशु भाटिया उम्र 27 साल की भरत पंडित वास सी ब्लॉक, टाउन नंबर 1 ने चाकू मार का हत्या कर दी ।जिस पर थाना कोतवाली में हत्या की धारा के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।

उन्होंने आगे बताया कि मामले की गंभीरता के मध्यनजर क्राइम ब्रांच की टीमों को आरोपी की धर-पकड़ के लिए निर्देशित किया गया। जिस पर अपराध शाखा डीएलएफ की टीम ने आरोपी भारत वासी सी ब्लॉक, टाउन नंबर 1 NIT को काबू कर लिया है।

प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी भारत के साथ हिमांशु व इक्षित की पिछले एक डेढ़ साल से कहासुनी चल रही थी ,जिनके पहले भी एक-दो बार झगड़े हुए थे। जिनका आपस में निपटारा हो गया था। 24/25 नवंबर की रात को हिमांशु व इक्षित सी ब्लॉक टाउन नंबर 1 में आए थे, जहां पर उन्होंने आरोपी को बुलाया, बातचीत का दौरान झगड़ा हो गया और आरोपी ने हिमांशु को चाकू मार दिया।

जिसको कल न्यायालय में पेश किया जाकर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *