
फरीदाबाद | दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम फरीदाबाद के सेक्टर-23 स्तिथ अधीक्षण अभियन्ता कार्यालय पर ऑनलाइन ट्रान्सफर पोलिसी के विरोध में हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर यूनियन ने सर्कल फरीदाबाद के सर्कल सचिव विनोद शर्मा के नेतृत्व में एक विरोध पत्र अधीक्षण अभियन्ता जितेन्द्र सिंह ढुल एवं निगम मैनेजमेंट के नाम सौंपा । अधीक्षण अभियन्ता की अनुपस्थिति में सर्कल सुप्रिडेंड टेकचन्द बघेल व डिप्टी सुप्रिडेंड अमित शर्मा ने एचएसईबी वर्कर यूनियन नेताओं से विरोध पत्ररूपी ज्ञापन की प्रतिलिपि को लिया और कहा कि यूनियन दवारा सौंपे गए इस विरोध पत्र को एमडी कार्यालय निगम मैनेजमेंट को भेजकर आपकी इस जायज माँग को उनके समक्ष रखा जाएगा । एचएसईबी वर्कर यूनियन की ओर से सौंपे गए विरोध पत्र में सर्कल सचिव विनोद शर्मा ने बताया कि आज कर्मचारियों के हितों के खिलाफ जबरन लागू की जा रही इस ऑनलाइन ट्रान्सफर पोलिसी के खिलाफ यूनियन अपना विरोध प्रकट करती है । जबकि यूनियन ने अपनी इसके प्रारूप के दौरान माँग रखी थी कि बिजली महकमा जोखिमों से भरा हुआ महकमा है इसमें अन्य महकमों के मुकाबले सबसे ज्यादा खतरे का रिस्क रहता है और जोखिम का काम करने वाले हमारे सभी टेक्निकल कर्मचारियों को इस ऑनलाइन ट्रान्सफर पोलिसी में ना लिया जाए । फील्ड में काम करने वाले टेक्निकल कर्मचारियों को इसमें लाना भविष्य में होने वाले जान हानि के नुकसान को ज्यादा बढ़ावा देगा । क्योंकि बिजली की लाइनों को सुचारू रूप से चलाने का काम बहुत जोखिम भरा रहता है । जिसके लिये फील्ड में फैले फीडर लाइन बिजली के तारों के मकड़जाल को समझना बहुत जरूरी होता है जबकि इन्हें जाने व समझे बिना, काम को हाथ लगाना अपनी जान को खतरे में डालने बराबर रहता है। ऐसे में जब इस ऑनलाइन पोलिसी के तहत जब टेक्निकल कर्मचारी एक स्थान से दूसरे स्थान पर ट्रान्सफर होकर जाएगा और उसे उस नए स्थान का ज्ञान ना होने पर बिजली से होने वाली दुर्घटनाएं बढ़ने का पैरा ग्राफ यानी डेथ रेशो और बढ़ेगा । जिसका खामियाजा टेक्निकल कर्मचारी अपनी जान देकर चुकाएगा । इस ऑनलाइन पोलिसी के लागू किये जाने से टेक्निकल कर्मचारियों में भय का माहौल पैदा होगा और साथ साथ फीडरों को जानने में भी समय लगेगा । बिजली चोरी की रोकथाम के लिये फील्ड का ज्ञान भी जरूरी होना चाहिये ऐसे में कर्मचारी का नए इलाके में तबादला होने से बिजली की चोरी पर अंकुश लगाना और भी मुश्किल हो जाएगा । जिससे ऊर्जा के इस क्षेत्र में बिजली चोरी से लाइन लॉस और अधिक बढ़ेगा । इस भौतिकतावादी युग मे बिजली आमजन की जरूरत बन गयी है । रोज नए नए बिजली के कनेक्शनों से बिजली लाइनों का विस्तार बढ़ता जा रहा है ऐसे में नए कर्मचारी को उस फील्ड में काम करना और उसे समझना भी दुर्गम होगा आदि मुद्दों पर यूनियन ने कड़ा एतराज जताते हुए कर्मचारी हितों से खिलवाड़ रूपी इस ऑनलाइन ट्रान्सफर पोलिसी के विरोध में मैनेजमेंट को अपना ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन देने के इस मौके पर प्रधान लेखराज चौधरी, राजेश शर्मा, मामचन्द, मुकेश धतीर, दीपक, योगेश मिश्रा, सोनू गोला, अमरचन्द, राजेश कुमार, हेमन्त आदि कर्मचारी नेता मौजूद रहे ।