फरीदाबाद| नव वर्ष 2026 के स्वागत एवं अधिष्ठाता जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्री पुरुषोत्तमाचार्य महाराज के जन्मदिवस पर होने वाले समारोह को लेकर फरीदाबाद के सुप्रसिद्ध धार्मिक स्थल श्री सिद्धदाता आश्रम (श्री लक्ष्मीनारायण दिव्य धाम) में उत्साह और उल्लास का वातावरण है। पूरे आश्रम परिसर को भव्य तरीके से रंग-बिरंगी लाइटों और फूलों से सजाया गया है। रात्रि के समय आश्रम की आभा देखते ही बन रही है, जो श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।
अध्यात्म और संस्कृति का संगम
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी एक जनवरी को आश्रम में भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। नए साल की शुरुआत आध्यात्मिक ऊर्जा के साथ करने के लिए विशेष सत्संग का आयोजन होगा, जिसमें अधिष्ठाता अनंत श्री विभूषित इंद्रप्रस्थ एवं हरियाणा पीठाधीश्वर श्रीमद जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी पुरुषोत्तामचार्य महाराज अपने दिव्य प्रवचनों से भक्तों का मार्गदर्शन करेंगे।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की धूम
सत्संग के साथ-साथ आश्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी विशेष योजना है। इसमें भक्ति संगीत, भजन गायन और पारंपरिक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी, जो आगंतुकों को भक्ति के रस में सराबोर करेंगी।
श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था
आश्रम प्रबंधन ने बताया कि एक जनवरी को भारी संख्या में जुटने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा और सुगम दर्शन के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। प्रसाद वितरण और बैठने की उचित व्यवस्था की गई है ताकि आने वाले हर भक्त को शांतिपूर्ण और दिव्य अनुभव प्राप्त हो सकें|






