Spread the love


– स्वर्ण व कांस्य पदक विजेता योगपाल सोरोत का गांव पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत

 

होडल, 11 जुलाई। अमेरिका में 27 जून से 7 जुलाई 2025 तक आयोजित की गई आर्मी वर्ल्ड पुलिस फायर गेम चैंपियनशिप में भारत को गोल्ड सहित कांस्य पदक जीताने पर फौजी जवान योगपाल सोरोत का जिला पलवल के गांव मर्रौली में पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा फूल-मालाओं और गाजे-बाजे के साथ भव्य नागरिक अभिनंदन किया गया। ग्रामीणों ने कहा कि योगपाल सोरोत ने गांव को नाम प्रदेश ही नहीं अपितु देश-विदेश में रोशन किया है तथा सभी को योगपाल की इस उपलब्धि पर गर्व है। इस अवसर पर योगपाल सोरोत के सम्मान में गांव में रोड शो भी निकाला गया। इस दौरान विजेता के साथ फोटो व सेल्फी खिंचवाने वालों की भी होड़ लगी रही। योगपाल सोरोत के माता-पिता ने कहा कि उनके बेटे ने उनका सीना गर्व से चौड़ा कर दिया।


स्वर्ण और कांस्य पदक जीतने के उपरांत गांव में पहुंचे फौजी जवान योगपाल सोरोत का कहना है कि ग्रामीणों के स्वागत समारोह को देखकर उन्हें बहुत खुशी मिल रही है। उन्होंने कहा कि जितनी खुशी उन्हें स्वर्ण और कांस्य पदक जीतने उपरांत हुई थी उतनी ही खुशी उन्हें आज हो रही है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतना एक खिलाड़ी का सबसे बड़ा सपना होता है और उन्होंने इस सपने को पूरा किया है। योगपाल सोरोत के गोल्ड जीतने पर घर परिवार और गांव के साथ-साथ पूरे देश-प्रदेश में खुशी का माहौल है.। उन्होंने कहा इस मेडल के लिए उन्होंने दिन-रात लगातार कड़ी मेहनत की है और यह सी कड़ी मेहनत का नतीजा है। उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय अपने परिजनों, कोच और ग्रामीणों को दिया है। इस अवसर पर गांव के सरपंच महेश कुमार, पूर्व सरपंच श्यामलाल, नानक चंद, सोरन सिंह, अमरचंद और ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *