फरीदाबाद | आज मुजेसर इंडस्ट्रियल एरिया के 11 केवी स्विटचिंग सबस्टेशन 2-A एनआईटी पर हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्करज यूनियन (हेड ऑफिस भिवानी-292) फरीदाबाद सर्कल के पदाधिकारियों की एक आवश्यक बैठक कर्मचारियों के कामों के मुद्दे एवम यूनियन के होने वाले आगामी कार्यक्रमों पर यूनिट प्रधान लेखराज चौधरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । इस जरूरी मीटिंग के अवसर पर एचएसईबी वर्करज यूनियन प्रदेश के नेता विनोद शर्मा स्टेट चीफ ऑर्गनाइज़र मुख्य रूप से उपस्थित रहे । प्रधान लेखराज चौधरी ने बताया कि मीटिंग का मुख्य उद्देश्य यूनियन को ओर अधिक सदृढ़ एवम सक्रिय बनाने को लेकर विचार विमर्श किये गए जिनमे कर्मचारियों की लाम्बित माँगों के शीघ्र समाधान हेतु ठोस रणनीति तैयार करने कहा गया । विभागीय स्तर पर व्याप्त अनियमितताओं के उन्मूलन तथा कर्मचारियों के अधिकारों की रक्षा के लिये सभी ने अपना दृण संकल्प व्यक्त किया व संगठन के सदस्यता अभियान को गति देने, यूनिट स्तर पर नियमित बैठकों के आयोजन एवं फील्ड स्तर पर कर्मचारियों के साथ संवाद बनाये रखने पर विशेष बल दिया जाए आदि मुख्य बिंदुओं पर यूनियन नेताओं ने अपनी बात रखते हुए कहा कि अगर हेड ऑफिस हिसार या पंचकूला से संबंधित किसी भी कर्मचारी का लाम्बित काम बकाया हैं तो वह भी तुरन्त नोट करवाएं । इस मौके पर ग्रेटर फरीदाबाद प्रधान सुनील चौहान, सचिव रविदत्त शर्मा, बल्लभगढ़ प्रधान मदन गोपाल शर्मा, सचिव सुरेन्दर कौशिक, ओल्ड फरीदाबाद प्रधान सन्दीप, सचिव सत्यवान लोहचब, एनआईटी सचिव मुकेश शर्मा, चैयरमैन वीर सिंह, रामकुमार चौधरी, सुरेन्दर पंघाल, राजेश शर्मा, परवीन शर्मा, सुधीर कौशिक, राजबीर शर्मा, सुमित खेड़ा, राजेंदर नेहरा, देवेंदर बावला, राजेश कुमार, अमरचन्द, भागीरथ सोनी, अजय कुमार, नरेंदर, सुमित, नसीब हिंदुस्तानी, सुरेश डूडी, जगजीत, नरेन्द्र, मुकेश शर्मा, सुरेन्दर आदि भारी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे ।







