ew
Spread the love

उपराष्ट्रपति के आगमन को लेकर डीसी ने अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक

फरीदाबाद | 21 जनवरी
31 जनवरी से 15 फरवरी 2026 तक आयोजित होने वाले
39वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड शिल्प मेले
के उद्घाटन समारोह को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है।

इस प्रतिष्ठित आयोजन का शुभारंभ
सी.पी. राधाकृष्णन,
उपराष्ट्रपति, भारत द्वारा किया जाएगा।


मुख्यमंत्री व मंत्रिमंडल भी रहेंगे उपस्थित

उद्घाटन समारोह में
नायब सिंह सैनी,
मुख्यमंत्री हरियाणा,
मनोहर लाल
सहित हरियाणा सरकार के मंत्रीगण और विधायक भी मौजूद रहेंगे।


डीसी आयुष सिन्हा ने की तैयारियों की समीक्षा

उपराष्ट्रपति के आगमन और उद्घाटन समारोह की तैयारियों को लेकर
आयुष सिन्हा
ने बुधवार को जिला प्रशासन के सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ
एक विस्तृत समीक्षा बैठक की।

बैठक में—

  • उद्घाटन समारोह की व्यवस्थाएं

  • सुरक्षा इंतजाम

  • यातायात प्रबंधन

  • साफ-सफाई

  • बिजली, सड़क व स्वास्थ्य सुविधाएं

की गहन समीक्षा की गई और अधिकारियों की जिम्मेदारियां तय की गईं।


किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं: डीसी

डीसी आयुष सिन्हा ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि
सूरजकुंड मेला राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय महत्व का आयोजन है,
इसलिए किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

उन्होंने स्पष्ट किया कि
सभी विभाग तय समय-सीमा से पहले
अपनी-अपनी तैयारियां पूर्ण करें,
ताकि आयोजन सुरक्षित, सुचारू और सफल रूप से संपन्न हो सके।


वीआईपी मार्गों व मूलभूत सुविधाओं पर विशेष ध्यान

डीसी ने निर्देश दिए कि—

  • वीआईपी आवागमन मार्गों की मरम्मत

  • स्ट्रीट लाइट्स

  • साफ-सफाई

  • साइन बोर्ड

  • पेयजल व शौचालय व्यवस्था

समय रहते पूरी की जाए।

लोक निर्माण विभाग, नगर निगम और बिजली विभाग को
आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए गए।


बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश

सुरक्षा को लेकर डीसी आयुष सिन्हा ने
पुलिस विभाग को विशेष दिशा-निर्देश जारी किए।

उन्होंने कहा कि
उपराष्ट्रपति एवं अन्य वीआईपी/वीवीआईपी के आगमन को ध्यान में रखते हुए—

  • बहुस्तरीय सुरक्षा

  • ट्रैफिक डायवर्जन प्लान

  • पार्किंग व्यवस्था

  • भीड़ नियंत्रण

के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित किए जाएं।

आपात स्थितियों से निपटने के लिए
पुलिस, स्वास्थ्य और दमकल विभाग को
अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए गए।


सूरजकुंड मेला देश की सांस्कृतिक पहचान: डीसी

डीसी आयुष सिन्हा ने कहा कि
सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला
केवल हरियाणा ही नहीं, बल्कि भारत की सांस्कृतिक पहचान है।

देश-विदेश से बड़ी संख्या में
पर्यटक और कलाकार इसमें भाग लेते हैं।
ऐसे में जिला प्रशासन की जिम्मेदारी है कि
मेहमानों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं
और आयोजन की सकारात्मक छवि विश्व पटल पर प्रस्तुत हो।


बैठक में ये अधिकारी रहे उपस्थित

बैठक में—

  • एडीसी सतबीर मान

  • डीसीपी मकसूद अहमद

  • एसडीएम फरीदाबाद अमित कुमार

  • एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज

  • नगर निगम संयुक्त आयुक्त जितेंद्र जोशी

  • सीईओ जिला परिषद शिखा

सहित पर्यटन विभाग, पुलिस प्रशासन, नगर निगम,
लोक निर्माण विभाग, बिजली विभाग, स्वास्थ्य विभाग
के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *