Spread the love

गाँव अनंगपुर संघर्ष समिति के सदस्यों ने सांसद जी का धन्यवाद किया और गाँव को इस विप्पति से बचाने की अपील की

फरीदाबाद । अनंगपुर संघर्ष समिति के तत्वाधान में एतिहासिक गांव अनंगपुर चौपाल पर 19वे दिन चल रहे अनिश्चितकालीन धरने का समर्थन करने शनिवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं उत्तर -पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी के सांसद मनोज तिवारी पंहुचे। सर्वप्रथम ग्रामवासियों ने सांसद जी से अपनी मलिकयत एवं प्रवासियों के आशियानों को बचाने की गुहार लगाई । सांसद मनोज तिवारी ने अनंगपुर वासियों एवं प्रवासियों को आश्वासन दिया कि लोकसभा में इस मामले का उठाउंगा और मोदी जी को चिटठी लिखुंगा ,साथ ही मुख्यमंत्री नायब सैनी से 22 जुलाई 2025 को बात करूंगा , भाजपा के शीर्ष नेताओं को भी गाँव व प्रवासियों की परेशानी से अवगत करवाएंगे और अनंगपुर वासियों एवं प्रवासियों को उजडऩे नहीं दिया जाएगा। भाजपा के शीर्ष नेताओं को भी गाँव व प्रवासियों की परेशानी से अवगत करवाएंगे। सासंद जी ने ये भी कहा कि कुछ दिन बाद अनंगपुर धरना पर चाय पीने के फिर आएंगे। इस अवसर पर अजय पाल सरपंच, हरीचंद , भीम सिंह ,चमन भड़ाना,रिशीपाल ,धर्म गुर्जर, सूशील, रिंकू , विवेक भड़ाना, सूबी भड़ाना, महेन्द्र सिंह , दिनेश , भगवत, बल्ली पहलवान, जितेन्द्र भड़ाना, सुन्दर भड़ाना, सतदेव, फिरे , राजकुुमार ,अमित, सनोज भड़ाना व ओमपाल सहित अनेक गणमांय लोग व समिति के पदाधिकारी उपस्थित थे। गाँव अनंगपुर संघर्ष समिति के सदस्यों ने सांसद जी का धन्यवाद किया और गाँव को इस विपत्ति से बचाने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *