हरियाली के संकल्प के साथ सेक्टर-9 में वृक्षारोपण अभियान, कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने किया नेतृत्व

Spread the love

 

फरीदाबाद | प्रगति और प्रकृति के बीच संतुलन ही सतत विकास की असली पहचान है। इसी विचार को धरातल पर उतारते हुए आज रविवार सुबह फरीदाबाद के सेक्टर-9 बाईपास रोड स्थित ग्रीन जोन में एक विशेष वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान का नेतृत्व हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री श्री विपुल गोयल ने किया, जिनकी अगुवाई में पौधे लगाए गए। वातावरण को स्वच्छ, हरित और जीवनदायिनी बनाए रखने की दिशा में दीर्घकालिक जन-आंदोलन के रूप में आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता भी ज़ाहिर की गई। ग्रीन जोन के रूप में चिन्हित इस क्षेत्र को एक मॉडल के तौर पर विकसित किया जा रहा है, जहाँ ना केवल हरियाली फैलेगी बल्कि लोगों में पर्यावरण चेतना भी जागृत होगी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कहा “यह अभियान कोई औपचारिकता नहीं है, बल्कि यह हमारे सोच में आए उस सकारात्मक परिवर्तन का प्रमाण है जहाँ हम केवल विकास की दौड़ में नहीं हैं, बल्कि अब हम सस्टेनेबल डेवलपमेंट यानी ‘प्रकृति और प्रगति’ दोनों का संतुलन चाहते हैं।”

उन्होंने इस दिशा में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि:
“मोदी जी ने पर्यावरण संरक्षण को नीति-निर्माण का केंद्र बिंदु बनाया। ‘मिशन लाइफ (LiFE – Lifestyle for Environment)’ के माध्यम से उन्होंने हर नागरिक को यह प्रेरणा दी कि जब तक हम अपनी जीवनशैली को प्रकृति-अनुकूल नहीं बनाएंगे, तब तक वास्तविक पर्यावरण रक्षा संभव नहीं। ‘इंटरनेशनल सोलर अलायंस’ जैसी पहल के माध्यम से भारत ने वैश्विक नेतृत्व करते हुए सौर ऊर्जा को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया।”

विपुल गोयल ने आगे कहा कि भारत ने 450 गीगावाट रिन्यूएबल एनर्जी के उत्पादन का लक्ष्य तय किया है, जो आने वाले वर्षों में दुनिया को स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में भारत की प्रतिबद्धता का परिचायक होगा। इसी तरह 500 से अधिक अमृत सरोवरों का निर्माण और 75 शहरों में ग्रीन अर्बन मोबिलिटी योजना पर्यावरणीय नीति को जमीनी हकीकत में बदलने के उदाहरण हैं।

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल, क्षेत्रीय पार्षदगण, समाजसेवी, आरडब्ल्यूए प्रतिनिधिगण और स्थानीय नागरिकों ने सक्रिय भागीदारी की। सभी ने पौधा रोपण किया और उनकी देखरेख का संकल्प भी लिया।

कार्यक्रम के दौरान जन सहभागिता बताता है कि पर्यावरण संरक्षण अब केवल सरकारों की ज़िम्मेदारी नहीं रह गया है, बल्कि आम नागरिक भी इसे एक नैतिक और सामाजिक कर्तव्य के रूप में ग्रहण कर रहे हैं।

वृक्षारोपण के बाद अपने उद्बोधन में विपुल गोयल ने कहा: “वृक्ष लगाना तो पहला कदम है, लेकिन उसे सेवा भाव से बड़ा करना, उसकी रक्षा करना और उसे अपनी पहचान बनाना, यही सच्ची साधना है। हम सब संकल्प लें कि जब भी अवसर मिले, कम से कम एक पौधा लगाएं और उसे पेड़ बनने तक उसका पालन करें। यह सिर्फ पर्यावरण नहीं, बल्कि एक संस्कार है, जिसे हमें अपने बच्चों को भी सिखाना है।”

यह अभियान न केवल हरियाली बढ़ाने की दिशा में एक सार्थक प्रयास था, बल्कि नागरिक चेतना, जन भागीदारी और राजनीतिक इच्छाशक्ति के समागम का भी प्रतीक बन गया।

 

वृक्षारोपण अभियान के तहत बल्लभगढ़ विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने किया पौधरोपण

हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) द्वारा आज बल्लभगढ़ में मेगा पौधारोपण अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने पौधारोपण कर अभियान की शुरुआत की। कार्यक्रम में एचएसवीपी फरीदाबाद प्रशासक अनुपमा अंजली ने भी भाग लिया और पौधारोपण कर नागरिकों को स्वच्छ एवं हरित पर्यावरण के लिए प्रेरित किया।

बल्लभगढ़ विधायक मूलचंद शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि यह अभियान हरियाली बचाने की दिशा में एक अभिनव प्रयोग है, जिससे जन-जागरूकता भी बढ़ रही है। उन्होंने बताया कि पहले चरण में 7000 पौधे लगाए जाएंगे, जबकि अभियान का लक्ष्य कुल 15,000 पौधे लगाने का है। साथ ही उन्होंने यह भी जानकारी दी कि बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र में वन विभाग द्वारा एक पृथक पौधारोपण अभियान पहले से ही चलाया जा रहा है।

अपने संबोधन में प्रशासक अनुपमा अंजली ने कहा कि अगली पीढ़ियों को स्वच्छ हवा, हरित वातावरण और जीवंत पारिस्थितिकी तंत्र देने के लिए यह आवश्यक है कि प्रत्येक नागरिक अधिक से अधिक पौधारोपण में भागीदारी करे। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि HSVP द्वारा शुरू किया गया यह अभियान जनभागीदारी के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक ठोस पहल है।

कार्यक्रम के दौरान सभी प्रमुख अतिथियों व पदाधिकारियों द्वारा त्रिवेणी (बरगद, पीपल, नीम) एवं फलदार पौधों का रोपण किया गया, जो भारतीय सांस्कृतिक परंपरा और पर्यावरणीय दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण माने जाते हैं।

कार्यक्रम में HSVP प्रशासक अनुपमा अंजली ने विधायक पं. मूलचंद शर्मा का आभार व्यक्त किया और कहा कि शहर की सभी रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (RWA) सामाजिक चेतना, औद्योगिक उत्तरदायित्व एवं पर्यावरण संरक्षण की भावना से प्रेरित होकर इस प्रकार के अभियानों को निरंतर सहयोग देती रहेंगी।

इस अवसर पर एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज, अधीक्षण अभियंता संदीप दहिया, पार्षद सोनू वैष्णव, पूर्व पार्षद दयाचंद यादव, स्वराज सिंह भाटी, सुषमा यादव, जेपी मास्टर, सुनील शास्त्री, उदयवीर गिल, डॉ. शिवानी, तेजपाल शर्मा, पूर्व पार्षद कमल यादव, महिपाल आर्य, राजवीर सिंह सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

  • Related Posts

    दिल्ली के विज्ञान भवन की तर्ज पर बनेगा ग्रेटर फरीदाबाद का कन्वेंशन सेंटर – राजेश नागर

    Spread the love

    Spread the love  मंत्री राजेश नागर ने ग्रेटर फरीदाबाद में बन रहे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर के निर्माण कार्य का लिया जायजा   फरीदाबाद। हरियाणा सरकार के मंत्री राजेश नागर ने…

    Continue reading
    सड़क हादसे रोकने में जिला प्रशासन का सहयोगी बनेगा मोबाइल एप्लीकेशन ‘संजय’ : एसडीएम ज्योति

    Spread the love

    Spread the love -एसडीएम ज्योति ने ली सडक़ सुरक्षा व सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी की बैठक –सड़क सुरक्षा बैठक के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करें सभी विभागाध्यक्ष -यातायात और स्कूल बसों…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    फ़रीदाबाद में डेयरी संचालक सीवर में बहा रहे गोबर, प्रशासन मौन

    फ़रीदाबाद में डेयरी संचालक सीवर में बहा रहे गोबर, प्रशासन मौन

    दिल्ली के विज्ञान भवन की तर्ज पर बनेगा ग्रेटर फरीदाबाद का कन्वेंशन सेंटर – राजेश नागर

    दिल्ली के विज्ञान भवन की तर्ज पर बनेगा ग्रेटर फरीदाबाद का कन्वेंशन सेंटर – राजेश नागर

    सड़क हादसे रोकने में जिला प्रशासन का सहयोगी बनेगा मोबाइल एप्लीकेशन ‘संजय’ : एसडीएम ज्योति

    सड़क हादसे रोकने में जिला प्रशासन का सहयोगी बनेगा मोबाइल एप्लीकेशन ‘संजय’ : एसडीएम ज्योति

    प्रतिभाओं को उजागर करने की आवश्यकता : मनोज मित्तल

    प्रतिभाओं को उजागर करने की आवश्यकता : मनोज मित्तल

     भाजपा जिला कार्यालय पर महापौर प्रवीण बत्रा जोशी ने कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुनी, किया त्वरित समाधान

     भाजपा जिला कार्यालय पर महापौर प्रवीण बत्रा जोशी ने कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुनी, किया त्वरित समाधान

    अभ्यास सुरक्षा चक्र: हरियाणा के पाँच जिलों में 1 अगस्त को मेगा बहु-राज्यीय आपदा तैयारी मॉक ड्रिल

    अभ्यास सुरक्षा चक्र: हरियाणा के पाँच जिलों में 1 अगस्त को मेगा बहु-राज्यीय आपदा तैयारी मॉक ड्रिल