wedq
Spread the love

संवाददाता – Divyanshu Ojha (Journalist)

फरीदाबाद, 25 जनवरी।
77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय फरीदाबाद में 26 जनवरी को भव्य समारोह का आयोजन किया जाएगा। यह गरिमामयी कार्यक्रम सेक्टर-12 स्थित सेंट्रल थाने के पास हेलिपैड ग्राउंड में आयोजित होगा, जहां हरियाणा सरकार में स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगी।

जिला उपायुक्त आयुष सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कार्यक्रम को अनुशासित, भव्य और जनसहभागिता से परिपूर्ण बनाने के लिए व्यापक तैयारियां की गई हैं।

डीसी आयुष सिन्हा के अनुसार, 26 जनवरी को प्रातः 10 बजे स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव हेलिपैड ग्राउंड में ध्वजारोहण करेंगी और मार्च-पास्ट की सलामी लेंगी। इससे पूर्व वह सेक्टर-12 स्थित वॉर मेमोरियल पर पुष्पचक्र अर्पित कर स्वतंत्रता आंदोलन एवं देश की रक्षा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले ज्ञात-अज्ञात शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगी।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में दिखेगी हरियाणा की झलक

गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हरियाणा की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और देशभक्ति की भावना का जीवंत प्रदर्शन देखने को मिलेगा। जिले के विभिन्न राजकीय विद्यालयों के छात्र-छात्राएं देशभक्ति गीतों, लोकनृत्य, समूह गान एवं रंगारंग प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा प्रस्तुत करेंगे। इन कार्यक्रमों के माध्यम से “एक भारत-श्रेष्ठ भारत” की भावना को सशक्त रूप से दर्शाया जाएगा।

समारोह में आयोजित भव्य मार्च-पास्ट में हरियाणा पुलिस की पुरुष एवं महिला टुकड़ियां, हरियाणा होमगार्ड, एनसीसी सीनियर डिवीजन, भारतीय स्काउट और प्रजातंत्र के प्रहरी की टुकड़ियां शामिल होंगी।

विभागीय झांकियां रहेंगी आकर्षण का केंद्र

डीसी ने बताया कि राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, विकास कार्यों और सामाजिक सरोकारों पर आधारित विभागीय झांकियां भी गणतंत्र दिवस समारोह का प्रमुख आकर्षण रहेंगी। इन झांकियों के माध्यम से आमजन को सरकार की योजनाओं और विकास की दिशा से अवगत कराया जाएगा।

उपमंडल स्तर पर भी होंगे गणतंत्र दिवस समारोह

डीसी आयुष सिन्हा ने बताया कि जिले में उपमंडल स्तर पर भी गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। बल्लभगढ़ उपमंडल में समारोह दशहरा ग्राउंड, बल्लभगढ़ में आयोजित होगा, जहां पूर्व मंत्री एवं विधायक मूलचंद शर्मा राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। वहीं, बड़खल उपमंडल में एनआईटी-01 स्थित दशहरा ग्राउंड में आयोजित समारोह में विधायक धनेश अदलखा ध्वजारोहण करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

About Us

फरीदाबाद दर्शन एक स्वतंत्र हिंदी समाचार पोर्टल है, जो फरीदाबाद व आसपास के क्षेत्रों की ताज़ा, सत्य और निष्पक्ष खबरें पाठकों तक पहुँचाता है। हमारा उद्देश्य स्थानीय समाचारों को विश्वसनीय और जिम्मेदार तरीके से प्रस्तुत करना है।

Contact

📍 Faridabad, Haryana
📧 Email: dishuojha707@gmail.com
📞 Phone: +91 9891990785, +91 9540702609

© 2026 Faridabad Darshan — All Copyrights Reserved
Made with ❤️ by Divyanshu Ojha (Journalist)