Spread the love

 

– सभी विभाग समन्वय स्थापित कर मैराथन का भव्य एवं सफल आयोजन सुनिश्चित करें: एसडीएम

 

फरीदाबाद, 6 जून| एसडीएम फरीदाबाद श्री अमित गुलिया की अध्यक्षता में आज शुक्रवार को आगामी 15 जून को जिला फरीदाबाद में आयोजित होने वाली योग मैराथन की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में नगर निगम, पब्लिक हेल्थ, पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं आयुष विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान एसडीएम ने सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए ताकि योग मैराथन का आयोजन सफलतापूर्वक एवं सुव्यवस्थित ढंग से किया जा सके। उन्होंने आयोजन स्थल की साफ-सफाई, पेयजल की उपलब्धता, ट्रैफिक प्रबंधन, एंबुलेंस व मेडिकल स्टाफ की तैनाती सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को समय रहते सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने बताया कि यह योग मैराथन 21 जून को मनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के प्रति आमजन में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है। इसका उद्देश्य लोगों को योग के महत्व और उसके सकारात्मक प्रभावों से अवगत कराना है ताकि अधिक से अधिक लोग स्वस्थ जीवनशैली को अपनाने के लिए प्रेरित हो सकें।

यह मैराथन प्रातः 6 बजे प्रारंभ होगी, जिसमें बड़ी संख्या में युवा, छात्र-छात्राएं एवं खिलाड़ी भाग लेंगे। यह मैराथन सेक्टर-12 स्थित खेल परिसर से शुरू होकर टाउन पार्क से होते हुए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HUDA) कार्यालय के सामने से गुजरेगी और पुनः खेल परिसर में आकर समाप्त होगी। प्रतिभागियों के लिए सुरक्षा, प्राथमिक चिकित्सा, जलपान एवं मार्ग-निर्देशन की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं।

बैठक में जिला आयुर्वेद अधिकारी द्वारा यह भी जानकारी दी गई कि आयुष मुख्यालय ने प्रतिभागियों के लिए मिस्ड कॉल पंजीकरण सुविधा शुरू की है। इच्छुक प्रतिभागियों को केवल 9501131800 पर एक मिस्ड कॉल देनी है, जिसके बाद वे स्वचालित रूप से पोर्टल पर “Individual” श्रेणी में पंजीकृत हो जाएंगे। मिस्ड कॉल देने के बाद, सभी प्रतिभागियों को www.internationalyogadayhry.in पर लॉग इन कर अपनी प्रोफ़ाइल पूरी करनी होगी।

एसडीएम श्री अमित गुलिया ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि प्रतिभागियों को इस प्रक्रिया की जानकारी समय पर प्रदान की जाए तथा उनकी प्रोफ़ाइल पूरी कराने में हरसंभव सहयोग सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि ब्लॉक स्तर तक इस लिंक के माध्यम से अधिक से अधिक पंजीकरण सुनिश्चित किए जाएं, ताकि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के सभी इच्छुक नागरिक इस आयोजन में भाग ले सकें।

एसडीएम श्री गुलिया ने कहा कि योग मैराथन न केवल स्वास्थ्य के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने का सशक्त माध्यम है, बल्कि यह फरीदाबाद को एक स्वास्थ्य-सचेत, अनुशासित और जागरूक समाज की दिशा में प्रेरित करने वाला एक महत्वपूर्ण प्रयास भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *