शिक्षण संस्थान सुनिश्चित करें कि विद्यार्थियों के अनिवार्य इंटर्नशिप प्रशिक्षण में कोई समझौता न होः शिक्षा मंत्री श्री महिपाल ढांडा

Spread the love

 

– विश्वविद्यालयों में ‘कुलपति’ अब ‘कुलगुरु’ कहलायेंगे, शिक्षा मंत्री ने की घोषणा

– जे.सी. बोस विश्वविद्यालय में ‘इंटर्नशिप अवसरों’ पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

– कार्यशाला में हुआ निर्णय – सभी विश्वविद्यालय अप्रेंटिसशिप इंटीग्रेटेड डिग्री प्रोग्राम शुरू करेंगे

– छात्रों के साथ-साथ शिक्षकों के लिए भी इटर्नशिप जरूरी होः राज नेहरू


फरीदाबाद, 6 जून |  हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री महिपाल ढांडा कहा कि प्रदेश के उच्चतर शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों के लिए ‘इंटर्नशिप’ को अनिवार्य रूप से पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाया जाये और इसमें पाठ्यक्रम उपरांत विद्यार्थियों के इंटर्नशिप प्रशिक्षण को लेकर किसी प्रकार का समझौता न किया जाये।

शिक्षा मंत्री श्री महिपाल ढांडा आज जे.सी. बोस विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद में ‘इंटर्नशिप अवसरों’ पर आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे, जिसका आयोजन हरियाणा राज्य उच्च शिक्षा परिषद (एचएसएचईसी) द्वारा विद्यार्थियों के लिए इंटर्नशिप अवसरों के लिए परस्पर सहयोग और संवाद को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया था।

कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री के ओएसडी श्री राज नेहरू, हरियाणा राज्य उच्च शिक्षा परिषद के अध्यक्ष प्रो. कैलाश चंद्र शर्मा, उपाध्यक्ष प्रो. एस.के. गखड़, जे.सी. बोस विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुशील कुमार तोमर, हरियाणा विद्या भारती के अध्यक्ष डाॅ डी.पी. भारद्वाज, हरियाणा की सरकारी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के अलावा विश्वविद्यालयों से डीन (शैक्षणिक मामले), प्रशिक्षण और प्लेसमेंट अधिकारी, और संबद्ध कॉलेजों के निदेशक-प्राचार्य शामिल रहे।
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों से आह्वान किया कि वे विश्वविद्यालयों में ‘कुलपति’ पदनाम में बदलाव की पहल करें और ‘कुलपति’ के स्थान पर भारतीय परम्परा के अनुसार ‘कुलगुरु’ लिखना एवं उपयोग करना प्रारंभ करें। उन्होंने कहा कि इस संबंध में राज्य सरकार द्वारा विश्वविद्यालय अधिनियम में आवश्यक संशोधन लाया जायेगा। विश्वविद्यालयों में ‘कुलपति’ पदनाम में बदलाव का प्रस्ताव भारतीय शिक्षण मंडल की ओर से अखिल भारतीय महामंत्री श्री सुनील शर्मा द्वारा रखा गया था।

कार्यशाला को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 में व्यवहारिक शिक्षा पर विशेष बल दिया गया है ताकि हमारे विद्यार्थी वैश्विक चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार हो सके। उन्होंने प्रसन्नता जताई कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 लागू करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य है। साथ ही, उन्होंने आह्वान किया कि सभी शिक्षकों नीति को इसमें निहित भाव के साथ लागू करें ताकि इसका पूरा लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि हरियाणा में छात्रों के लिए इंटर्नशिप को सरल तरीके से लाया जा रहा है ताकि छात्र उद्योग के साथ-साथ अगर चाहे तो गांव में रह कर भी इंटर्नशिप कर सकें। इसके साथ ही, शिक्षकों का ध्यान रखना होगा कि कोई छात्र इंटर्नशिप का झूठा सर्टिफिकेट लेकर न आये।

कार्यशाला में यह भी चर्चा की गई कि सभी विश्वविद्यालय अप्रेंटिसशिप इंटीग्रेटेड डिग्री प्रोग्राम (एईडीपी) शुरू करें, जिसमें प्रोग्राम की पूरी अवधि के 50 प्रतिशत अवधि की अप्रेंटिसशिप संस्थान के साथ हो सकती है। इसके लिए बोर्ड ऑफ अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग (बीओएटी) के साथ या फिर इंस्टीट्यूट ऑफ अप्रेंटिसशिप के साथ समझौता करना चाहिए। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा इस वर्ष बीसीए, बीकॉम (प्रोफेशनल), बीएससी (इवेंट मैनेजमेंट), बीएससी (मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी) विषयों में एईडीपी शुरू किया जा रहा है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री के ओएसडी श्री राज नेहरू, जोकि श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के संस्थापक कुलपति के साथ-साथ राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन एवं व्यवसायिक पाठ्यक्रमों पर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की विभिन्न समितियों का हिस्सा रहे है, ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि मौजूदा समय में युवा पढ़ाई के साथ-साथ प्रयोगिक अभ्यास एवं कौशल भी चाहता है लेकिन यह अभ्यास उसे शिक्षण संस्थानों में नहीं मिल पाता। इसलिए, उद्योग एवं अकादमिक संवाद एवं सहभागिता को बढ़ावा देने की जरूरत है। उन्होंने विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षकों के लिए भी उद्योगों में इटर्नशिप की शुरूआत करने की पहल पर बल दिया।

  • Related Posts

    योग एवं स्वस्थ जीवन” पर विशेष सत्र का आयोजन, चिकित्सा छात्रों ने बढ़-चढ़कर लिया भाग

    Spread the love

    Spread the love  फरीदाबाद,  जून | 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने के लिए जिला फरीदाबाद पूरी तरह तैयार है। माननीय जिला उपायुक्त विक्रम सिंह के निर्देशन में आज…

    Continue reading
    बीएलओ प्रशिक्षण को लेकर गंभीरता से कार्य करें सभी अधिकारी: सतबीर मान

    Spread the love

    Spread the love  बीएलओ प्रशिक्षण के दृष्टिगत ईआरओ के लिए ऑनलाइन कार्यशाला का हुआ आयोजन   फरीदाबाद, 16 जून |  आगामी बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) प्रशिक्षण कार्यक्रम को लेकर सीईओ…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    योग एवं स्वस्थ जीवन” पर विशेष सत्र का आयोजन, चिकित्सा छात्रों ने बढ़-चढ़कर लिया भाग

    योग एवं स्वस्थ जीवन” पर विशेष सत्र का आयोजन, चिकित्सा छात्रों ने बढ़-चढ़कर लिया भाग

    बीएलओ प्रशिक्षण को लेकर गंभीरता से कार्य करें सभी अधिकारी: सतबीर मान

    बीएलओ प्रशिक्षण को लेकर गंभीरता से कार्य करें सभी अधिकारी: सतबीर मान

    हरियाणा में 16 जून से 31 जुलाई तक चलेगा “स्टॉप डायरिया अभियान”

    हरियाणा में 16 जून से 31 जुलाई तक चलेगा “स्टॉप डायरिया अभियान”

    कारागार से निकलकर अपने जीवन को सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ाएं: रेणु भाटिया

    कारागार से निकलकर अपने जीवन को सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ाएं: रेणु भाटिया

    सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 11 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा द्वारा भव्य ‘प्रोफेशनल मीट’ का किया गया आयोजन

    सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 11 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा द्वारा भव्य ‘प्रोफेशनल मीट’ का किया गया आयोजन

    कर्मठ कार्यकर्ता ही भारतीय जनता पार्टी की है असली ताकत : कृष्णपाल गुर्जर

    कर्मठ कार्यकर्ता ही भारतीय जनता पार्टी की है असली ताकत : कृष्णपाल गुर्जर