Spread the love

 

–ईवीएम वेयरहाउस को व्यवस्थित एवं सुरक्षित रखने के निर्देश

 

फरीदाबाद, 30 जून। हरियाणा निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ए. श्रीनिवास ने आज सोमवार को फरीदाबाद स्थित ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उनके साथ जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त फरीदाबाद विक्रम सिंह भी उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान श्री श्रीनिवास ने वेयरहाउस में ईवीएम मशीनों के सुरक्षित रख-रखाव को लेकर विस्तृत जानकारी प्राप्त की और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को जानकारी देते हुए बताया कि यह त्रैमासिक रूटीन प्रक्रिया है, जिसके अंतर्गत मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा फरीदाबाद स्थित ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने स्ट्रांग रूम में रखी ईवीएम मशीनों की स्थिति की समीक्षा की। उपायुक्त ने बताया कि इस प्रक्रिया का उद्देश्य जिलों में ईवीएम वेयरहाउस की व्यवस्था की जांच करना है, ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की अनहोनी की संभावना से बचा जा सके।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री ए. श्रीनिवास ने जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त विक्रम सिंह को निर्देशित किया कि वेयरहाउस की समुचित निगरानी एवं रखरखाव सुनिश्चित किया जाए, ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी से बचा जा सके। उन्होंने वेयरहाउस में लगे सीसीटीवी कैमरों की कार्यप्रणाली की जांच की और उनकी सख्त निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान श्री श्रीनिवास ने वेयरहाउस में अग्निशमन यंत्रों की भी जांच की और उनकी स्थिति को संतोषजनक बताया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि इन उपकरणों की समय-समय पर कार्यक्षमता की जांच अवश्य की जाए।

इस अवसर पर एसडीएम फरीदाबाद अमित गुलिया, सीटीएम अंकित कुमार सहित इलेक्शन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *