
थाना BPTP की टीम ने की कार्रवाई
फरीदाबाद | फरीदाबाद पुलिस द्वारा अपराध व अपराधियों पर लगातार कार्रवाही की जा रही है। इसी कडी में मारपीट करने, स्कुटी जलाने व सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के मामले में थाना BPTP की टीम ने एक नामजद आरोपित सहित अन्य के विरूद्ध मामला दर्ज कर मुख्य आरोपी बिट्टू खटाना वासी फरीदपुर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 18 अगस्त को थाना BPTP की टीम को गस्त के दौरान सूचना मिली कि त्रिवेणी सोसाईटी सेक्टर-78 में काफी लोग इक्कठा होकर दो लडको के साथ मारपीट कर रहे है। जिसपर टीम मौका पर पहुंची जहां पर काफी लोग दो लडको के साथ मारपीट कर रहे थे। पुलिस टीम ने बचाव कार्य किया तो पुलिस के साथ भी झगडा किया, मामले के संबंध में आयुष वासी सेक्टर-83, फरीदाबाद ने थाना B.P.T.P में दी शिकायत में आरोप लगाया कि वह अपने दोस्त अवी के साथ 18 अगस्त की रात करीब 8:30 पर फोटोशूट के लिए सेक्टर-78 में स्थित खण्डर सोसायटी त्रिवेणी में गया था। इस दौरान वहां कुछ लोगों के आने की आवाज सुनाई दी। जिसको सुनकर वो नीचे आने लगे तो उन्होंने देखा की 10/15 लोग लाठी डंडा लेकर आ रहे थे और उन लोगों ने उन्हें कहा कि यहां ड्रोन क्यों उडा रहे थे और जिसपर शिकायतकर्ता ने कहा कि कोई ड्रोन नहीं उडा रहे लेकिन उन्होंने उनकी कोई बात नहीं सुनी और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। जिस शिकायत पर थाना B.P.T.P में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि थाना B.P.T.P की टीम ने कार्रवाई करते हुए बिट्टू खटाना (41) वासी फरीदपुर, फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है। आरोपी की गांव में मोबाईल फोन बेचने की दुकान है। 18 अगस्त की रात के समय आरोपी अपने साथियों के साथ गांव के अड्डा पर मौजूद था, पास में ही त्रिवेणी सोसाईटी की खण्डर बिल्डिंग में रोशनी दिखाई दी जिसपर उन्होंने ड्रोन उडाकर जासुसी करने बारे अफवाह फैला दी और अपने साथियों को साथ लेकर बिल्डिंग की तरफ चले गये। इस दौरान काफी लोग उनके साथ सोसाईटी में पहुंच गये, जहां पर दो लडके मिले, जिनके साथ उन्होंने मारपीट की और उनकी स्कूटी जला दी। इसी दौरान पुलिस मौका पर आई तो पुलिस के साथ भी मारपीट की। आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर जेल भेजा जायेगा।