-नशा मुक्त भारत पखवाड़ा के अंतर्गत पुलिस विभाग द्वारा आयोजित किया गया जन जागरूकता कार्यक्रम
-जिला के विद्यालयों, महाविद्यालयों में विद्यार्थियों और कार्यालयों में कर्मचारियों को दिलाया गया नशा मुक्त भारत का संकल्प
पलवल, 18 नवंबर। पुलिस विभाग द्वारा पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के मार्गदर्शन में नशा मुक्त भारत अभियान की पांचवी वर्षगांठ के उपलक्ष में नशा मुक्त भारत पखवाड़ा के अंतर्गत जिलेभर में जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस अभियान का उद्देश्य युवाओं एवं समाज के सभी वर्गों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराना तथा नशे की लत से छुटकारा दिलाने हेतु सकारात्मक वातावरण तैयार करना है। जागरूकता पखवाड़ा के तहत मंगलवार को डा. बी. आर. अंबेडकर महाविद्यालय पलवल में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों ने नशा छोड़ने के संदेश के साथ स्लोगन और पोस्टर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। जिला के विभिन्न विद्यालयों, महाविद्यालयों, कार्यालयों में विद्यार्थियों और कर्मचारियों को नशा मुक्त भारत का संकल्प भी दिलाया गया। विद्यार्थियों ने भाषण निबंध लेखन पेंटिंग के माध्यम से नशा मुक्त भारत अभियान का संदेश दिया।
अभियान के दौरान पुलिस विभाग ने विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर जागरूकता कार्यशालाएं आयोजित कीं, जिनमें विशेषज्ञों ने नशे के शारीरिक, सामाजिक और मानसिक प्रभावों पर प्रकाश डाला। इसके अतिरिक्त, विशेष टीमों द्वारा बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, बाजार क्षेत्रों और ग्रामीण इलाकों में जन-संपर्क अभियान चलाकर लोगों को ड्रग्स की तस्करी एवं अवैध शराब की जानकारी पुलिस को देने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने कहा कि नशा मुक्त भारत पखवाड़ा समाज को स्वस्थ, सुरक्षित और जागरूक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि यह पहल तभी सफल होगी जब हर नागरिक नशा मुक्त भारत के संकल्प में सहयोग करेगा।
उन्होंने ने स्पष्ट किया कि जिला में नशे से संबंधित अपराधों पर सख्त कार्रवाई जारी है। अभियान के अंतर्गत अवैध शराब, स्मैक, चरस और अन्य मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए विशेष चेकिंग ड्राइव संचालित किए जा रहे हैं। उन्होंने जिले की जनता से अपील की कि नशे से संबंधित किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत एमएएनएएस पोर्टल हेल्पलाइन नंबर 1933 पर, पुलिस कंट्रोल रूम या नजदीकी थाना में दें।
