कथा स्थल पर धूमधाम से मनाया गया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव
फरीदाबाद। श्रीराम मंदिर तालाब वाली गली ओल्ड फरीदाबाद में आयोजित श्रीमद़ भागवत कथा में कथा व्यास परम श्रद्वेय श्री मुरारी लाल बृजवासी जी महाराज ने श्रीकृष्ण जन्मोत्सव,श्री राम अवतार के बारे में भक्तों को विस्तृत रूप से बताया। उन्होनें बताया कि भगवान श्रीकृष्ण की ख्याति सर्वाधिक है। यहां तक की बड़े बड़े देवता,ऋषि मुनि सभी उनके गुणों का बखान करते है। भगवान श्रीकृष्ण सभी कारणों के कारण है उनका कोई कारण नहीं है। सारी सृष्टियां उनकी ईच्छा मात्र से उत्पन्न तथा नष्ट होती है। श्री मुरारी लाल बृजवासी ने बताया कि भगवान किसी भी जीव चाहे दुष्ट हो या सज्जन हो को मारने के लिए अवतार नहीं लेते उनकी अवतार तो केवल धर्म की रक्षा के लिए होता है। उन्होनें बताया कि भगवान भक्तों के साथ लीला करते है ताकि भक्त उनके करीब आ सकें। उन्होनें बताया कि सिर्फ चिन्तन करके ही प्रभु के समीप आया जा सकता है। उन्होनें बताया कि भगवान राम का अवतार धर्म की स्थापना के लिए हुआ था। श्री मुरारी लाल बृजवासी जी महाराज ने बताया कि समाज का असभ्य प्राणी जब सज्जन व्यक्ति,भक्त को सताता है तब प्रभु किसी ना किसी रूप में प्रकट होकर अपने भक्तों की रक्षा करते है। इस मौके पर कथा स्थल पर श्रीकृष्ण के जन्म को दिखाया गया जिसमें बधाईयों के गान के साथ सभी भक्त झूम उठे। इस मौके पर अतिथिगण सन्तराम जी प्रेमप्रकाश आश्रम,बोधराज मक्कड़ प्रधान मार्किट कमेटी ओल्ड फरीदाबाद,संजय टूटेजा,चन्दर गेरा,गौरव अग्रवल ने व्यास गद्दी पर पंडित मुरारी लाल बृजवासी. व्यास जी से आशीर्वाद लिया. इस अवसर पर मार्किट कमेटी के चेयरमेन सुभाष आहुजा,संचार मंत्रालय के सदस्य परविन्द्र मल्होत्रा(शंटी),अनिल मदान,अजय गर्ग,कृष्ण आर्य,साहिल कपूर,प्रणव शर्मा,अमित कपूर शिव कुमार डालमिया,अमित कपूर, यशवंत शर्मा,विनोद गुप्ता,केडी शर्मा,एस.के सैनी,गौरव अग्रवाल व संजीव सचदेवा सहित कई महिला भक्त मौजूद थे।







