– विश्वविद्यालय उत्कृष्ट प्रतिबद्धता एवं नवाचारी प्रयासों के लिए स्वर्ण श्रेणी में दिया गया पुरस्कार
फरीदाबाद, 29 दिसंबर 2025: जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद को हरियाणा राज्य उच्च शिक्षा परिषद द्वारा एनईपी कार्यान्वयन उत्कृष्टता पुरस्कार 2025 स्वर्ण श्रेणी में प्रदान किया गया है। यह पुरस्कार विश्वविद्यालय की हरियाणा के उच्च शिक्षा पारिस्थितिकी तंत्र में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 को लागू करने की उत्कृष्ट प्रतिबद्धता एवं नवाचारी प्रयासों की मान्यता है।
यह पुरस्कार हरियाणा राज्य उच्च शिक्षा परिषद द्वारा पंचकूला में 29 दिसंबर 2025 को आयोजित “राष्ट्रीय शिक्षा नीति के कार्यान्वयन” विषय पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रदान किया गया। यह सम्मान शिक्षा मंत्री श्री महिपाल ढांडा, मुख्यमंत्री के ओएसडी डॉ. राज नेहरू तथा हरियाणा राज्य उच्च शिक्षा परिषद के अध्यक्ष प्रो. कैलाश चंद्र शर्मा द्वारा प्रदान किया गया।
विश्वविद्यालय की ओर से यह पुरस्कार प्रो. अशुतोष दीक्षित (अध्यक्ष, एनईपी कार्यान्वयन समिति) तथा डॉ. रवि कुमार (संयोजक एवं समन्वयक, एनईपी कार्यान्वयन समिति) ने राज्य भर की विभिन्न उच्च शिक्षा संस्थाओं के गणमान्य व्यक्तियों एवं प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ग्रहण किया।
इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कुलगुरु प्रो. राजीव कुमार ने कहा कि यह पुरस्कार हमारे शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्रों के एनईपी 2020 की परिवर्तनकारी दृष्टि को अपनाने के समर्पित प्रयासों का प्रमाण है। यह बहु-विषयक शिक्षा, कौशल विकास, अनुसंधान नवोन्मेष तथा समग्र विकास को बढ़ावा देने की हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करता है। उन्होंने इस मान्यता के लिए हरियाणा राज्य उच्च शिक्षा परिषद का आभार जताया।
पुरस्कार पर प्रसन्नता जताते हुए कुलसचिव प्रो. अजय रँगा ने विश्वविद्यालय टीम को
बधाई दी और कहा कि विश्वविद्यालय शिक्षण, अध्ययन तथा संस्थागत शासन में उत्कृष्टता सुनिश्चित करते हुए अपनी शैक्षणिक संरचना, पाठ्यक्रम एवं पहलों को एनईपी 2020 के मूल सिद्धांतों के साथ संरेखित करने में निरंतर अग्रणी बना हुआ है।







