जिलाध्यक्ष बलजीत कौशिक ने पूरा मान-सम्मान देने का दिया भरोसा
फरीदाबाद। कांग्रेस पार्टी में अपनी आस्था जताते हुए और राहुल गांधी को अपना नेता मानते हुए आज नगर निगम फरीदाबाद के वार्ड का चुनाव लड़ चुके बडख़ल निवासी मोहसिन ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ जिलाध्यक्ष बलजीत कौशिक के समक्ष जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में पार्टी का दामन थामा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष बलजीत कौशिक ने सभी शामिल होने वाले लोगों को पार्टी का पटका व गांधी टोपी पहनाकर पार्टी में शामिल करवाया और उन्हें पूरा मान-सम्मान देने का भरोसा दिया।
इस अवसर पर पार्टी में शामिल होने वालों में मोहसिन बडख़ल के अलावा नजऱ मोहम्मद, आदिल, नाइम, समय सिंह, असरफ, असलम, अमजद, प्रदीप पांडे, पूनम, मरजीना, नूरनिशा, अफसाना, सलमा, रिहाना, रुखसार, सबिला, जीना, अहसास, वसीम, जावेद, रफीक, फिरोजदीन, मुहसूम, टैरिफ , कल्लू, अयान,, फहद, तरन्नुम, ताहिरा, रहिमन, मोहब्बत, इम्तियाज, महबूब, इलियास, गिर्राज, शिव कुमार, रोहित, इरफान, शम्सुद्दीन, शमीम, खुर्शीद, शारुक, मोइन, इशान, अमान, अरमान, जुबेर, जुनैद, कबीर, फरहान, फातिमा, सबाना, आयशा सहित अन्य लोग शामिल हुए।
इस अवसर पर शामिल होने वाले साथियों को सम्बोधित करते हुए बलजीत कौशिक ने कहा कि जो सिलसिला रोजाना कांग्रेस पार्टी में शामिल होने का चल रहा है उससे साफ हो रहा है कि लोगों का भाजपा से मोहभंग होता जा रहा है। कांग्रेस ने हमेशा युवाओं को रोजगार देने का काम किया वहीं मजदूर, किसान को उसका हक दिया। आज भाजपा कांग्रेस के बसाए हुए लोगों को उजाडऩे में लगी हुई है और रोजगार तो बंद ही कर दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जोड़ो अभियान के तहत आज शामिल हुए सभी लोगों को पार्टी में पूरा सम्मान दिया जाएगा और आपके पार्टी में शामिल होने से सांसद राहुल गांधी, राव नरेन्द्र सिंह के हाथ मजबूत होगें।
इस अवसर पर एस.एल.शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता योगेश ढींगड़ा, पूर्व पार्षद राजेन्द्र चपराना, अनिल शर्मा, विनोद कौशिक, मुकेश डागर, मयंक चौधरी, डा. सौरभ, रेनू चौहान, अशोक रावल, सुरेश बेनीवाल, अश्वनी कौशिक सहित अन्य कांग्रेसजन मौजूद रहे।






