
फरीदाबाद | बीपीटीपी जिला-1 (ब्लॉक-ए, बी और सी), सेक्टर-81, फरीदाबाद के लगभग 50 परिवारों ने बीपीटीपी बिल्डर के खिलाफ बीपीटीपी सेल्स गैलरी, सेक्टर-81, जोरदार प्रर्दशन किया और बुढैना चौक पर जाम भी लगाया। देवेन्द्र शर्मा व सतापाल बैंसला ने बताया कि प्रर्दशन कर रहे सभी बीपीटीपी जिला-1 (ब्लॉक-ए, बी और सी), सेक्टर-81, के निवासी है जो 2 जुलाई, 2025 से बीपीटीपी बिल्डर द्वारा दी जा रही बिजली संबंधी गंभीर समस्या का सामना कर रहे हैं। बिल्डर ने 2 जुलाई, 2025 से प्रति मंजिल 1.25 किलोवाट की लोड सीमा लागू कर दी है और प्रति किलोवाट अतिरिक्त लोड के लिए 25,000 रुपये की मांग कर रहा है। इस अनुचित लोड सीमा के बाद हमारे घरों में कोई भी बिजली उपकरण, अन्य पंखा, लाइट और रेफ्रिजरेटर नहीं चल रहे हैं।
हम निवासियों ने इस अनुचित मांग का विरोध किया और बिल्डर से कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया न मिलने पर माननीय सिविल न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। फ़िलहाल, माननीय न्यायालय द्वारा निवासियों के पक्ष में 17 जुलाई 2025 को अंतरिम राहत स्थगन आदेश पारित किया जा चुका है, फिर भी बिल्डर ने अभी भी अलग-अलग मंजिलों पर लगाई गई भार सीमा को नहीं हटाया है।
बीपीटीपी द्वारा न्यायालय के आदेश का भी पालन न किए जाने के कारण, इस गंभीर मुद्दे पर हरियाणा प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने के लिए बीपीटीपी सेल्स गैलरी सेक्टर-81, में एक शांतिपूर्ण प्रतीकात्मक आंदोलन (धरना) कर रहे है। धरना दे रहे लोगों को बीपीटीपी मैनेजमेंट के अधिकारी आए और आश्वासन दिया कि जल्दी ही ऊपर आपकी बात को पहुंचाकर इस समस्या का निराकरण किया जाएगा। इस मौके पर देवेन्द्र शर्मा,सतपाल बैंसला,ब्रिजकिशोर,विनय यादव,सीबी शर्मा,संदीप राणा,विशाल शर्मा,आशीष आनन्द,पंकज गिरी,संजय गुलयानी,सुमित गोयल,हरप्रीत सिंह,अमित आनन्द,प्रमोद गुप्ता,साकेत शर्मा,कपिल खन्ना,गौरव शर्मा,विक्रम कालरा,हरशुल अग्रवाल,विशाल,पुलकित,इन्द्रजीत शर्मा व राम गुप्ता सहित कई लोग मौजूद थे।